×

69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा: STF ने 14 लोगों किया गिरफ्तार

परीक्षा के दौरान गड़बड़ी की सूचना पर यूपी एसटीएफ की टीम ने लखनऊ के नेशनल कॉलेज में छापेमारी कर नौ लोगों को गिरफ्तार कर साथ ले गई। आरोपियों में कक्ष निरीक्षक और कॉलेज स्टॉफ भी शामिल है।

Shivakant Shukla
Published on: 6 Jan 2019 6:42 PM IST
69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा: STF ने 14 लोगों किया गिरफ्तार
X

लखनऊ: 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा आज यूपी के कई शहरों में संपन्न हुई। इस दौरान यूपी एसटीएफ ने राजधानी लखनऊ के नेशनल कॉलेज से नौ लोगों गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें— राजस्थान: कर्ज माफी समिति ने की किसानों का पूरा कर्ज माफ करने की सिफारिश

बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के लिए राजधानी में 83 केन्द्र बनाए गए। यहां 40,980 अभ्यर्थी सुबह 11 बजे से डेढ़ बजे तक एक पाली में परीक्षा होनी थी।परीक्षा के दौरान गड़बड़ी की सूचना पर यूपी एसटीएफ की टीम ने लखनऊ के नेशनल कॉलेज में छापेमारी कर नौ लोगों को गिरफ्तार कर साथ ले गई। आरोपियों में कक्ष निरीक्षक और कॉलेज स्टॉफ भी शामिल है।

ये भी पढ़ें— भाजपा की एकता में लगी सेंध! खुद के प्रदेश अध्यक्ष ने बता डाला ममता को नंबर वन पीएम

ऐसे ही मुरादाबाद में एसटीएफ और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सालवर गैंग के 5 सदस्यों को पकड़ा है। पूछताछ की जा रही है। फिलहाल अभी तक कहीं भी पेपर लीक का बड़ा मामला खुलकर सामने नहीं आया है। इस परीक्षा में कुल करीब साढ़े चार लाख लोगों ने भाग लिया।

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में पुलिस ने एक सॉल्वर गैंग पकड़ा है। जिसमे पुलिस ने 4 आरोपी पकड़े है। आरोपियों में एक महिला भी पुलिस की गिरफ्त में आई है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी में लगी है।

मुरादाबाद शहर में 39 परीक्षा केंद्र पर उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें तकरीबन 21000 से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए। लेकिन एक बार फिर इस परीक्षा में नकल माफियाओं ने सेंधमारी करने की कोशिश की। जिसमें पुलिस ने 4 सॉल्वरों को परीक्षा केंद्रों से गिरफ्तार किया है। यह सभी पैसे लेकर दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा दे रहे थे। इसमें एक महिला भी शामिल है, जबकि 3 पुरुष। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके पास से फर्जी आईडी डिवाइस भी बरामद की है।

एसपी सिटी अंकित मित्तल ने बताया कि ये सभी अलग-अलग स्कूलों में दूसरे परीक्षार्थियों की जगह पर परीक्षा दे रहे थे। इन लोगों का एक गैंग है जो इस तरीके की परीक्षा में सेंधमारी करता है। पुलिस ऐसे लोगों पर पहले से ही सतर्कता से निगाह रख रही थी और इन्हें परीक्षा केंद्रों से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने इनके पास से फर्जी आईडी और डिवाइस बरामद की है। जिसकी मदद से यह लोग परीक्षा देने की कोशिश कर रहे थे। वही पुलिस अब इस गैंग के सरगना को भी जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। पुलिस के मुताबिक ये लोग गिरोह के रूप में सक्रिय रहते थे और ऐसे अभ्यर्थियों की तलाश में रहते थे। उन्हें अपने झांसे में लेकर उनसे पैसे ऐंठ कर सॉल्वर को परीक्षा देने भेजते थे ।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story