×

69000 Teacher Recruitment: शिक्षक भर्ती पर बड़ी खबर, 26 को जारी होगी मेरिट लिस्ट, इस दिन मिलेगा नियुक्ति पत्र

69000 Teacher Recruitment: उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती के खाली पदों पर 26 जून को मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जबकि 30 जून को नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।

Network
Newstrack NetworkPublished By Vidushi Mishra
Published on: 19 Jun 2021 1:09 PM IST (Updated on: 19 Jun 2021 1:15 PM IST)
Merit list will be issued on June 26 for the vacant posts of 69000 teacher recruitment.
X
शिक्षक भर्ती (कॉन्सेप्ट फोटो- सोशल मीडिया)

69000 Teacher Recruitment: शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ी खबर आ रही है। 69000 शिक्षक भर्ती (69000 Teacher Recruitment) के खाली पदों पर 26 जून को मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जबकि 30 जून को नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा। कोरोना वायरस महामारी(Coronavirus) की वजह से लॉकडाउन(Lockdown) के समय काउंसिलिंग टाल दी गई थी।

दरअसल उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69,000 शिक्षकों की भर्ती(69000 Teacher Recruitment Notification) में खाली रह गए करीब 5000 पदों पर भर्ती के लिए इसी महीने काउंसलिंग कराने की तैयारी अब जोरो-शोरों से होने लगी है।

तेजी से हो रही भर्ती की तैयारियां

बीते माह कोरोना महामारी की वजह से इन पदों पर भर्ती के लिए काउंसिलिंग नहीं हो पाई थी। जिसके चलते प्रदेश के अधिकतर जिलों में कोरोना कर्फ्यू से छूट मिलने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग सहायक अध्यापकों के इन रिक्त पदों पर भर्ती की तैयारियों में लग गया है।

बता दें, 69,000 शिक्षक भर्ती के इन खाली पदों को भरने के लिए अप्रैल माह में ही काउंसिलिंग कराने की योजना थी। पर महामारी कोरोना की दूसरी लहर के चलते ऐसा हो नहीं सका। ऐसे में इन खाली पदों को 69,000 शिक्षक भर्ती की मेरिट लिस्ट से आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए भरा जाएगा।

जानकारी देते हुए बता दें, इनमें से 1133 पद अनुसूचित जनजाति श्रेणी के हैं। इन पदों को उपयुक्त अभ्यर्थियों के न होने के कारण नहीं भरा जा सका है। वहीं इन पदों को अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों से ही भरा जाएगा।






Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story