IGNOU: जनवरी सेशन के लिए एड​मिशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

Shivakant Shukla
Published on: 6 Nov 2018 5:49 AM GMT
IGNOU: जनवरी सेशन के लिए एड​मिशन शुरू, ऐसे करें आवेदन
X

नई दिल्ली: नया शैक्षणिक सत्र जनवरी 2019 सेशन के लिए इंदिरा गांधी आपेन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छु छात्र सभी मास्टर, बैचलर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट्स प्रोग्राम के लिए छात्र 31 दिसंबर, 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें— Job News: यहां कई पदों पर निकली वैकेंसी, 12 नवम्बर तक करेें आवेदन

बता दें कि इग्नू देश की सबसे बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी है और छात्रों को डिस्टेंस मोड से कई कोर्स करने का अवसर मुहैया कराती है। इग्नू अपने 21 स्कूलों के माध्यम से अंडरग्रैजुएट, पोस्टग्रैजुएट, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स मुहैया कराता है।

आवेदन फीस: 400 रुपये पंजीकरण शुल्क का भुगतान भी करना होगा।

ये भी पढ़ें— क्या आप आईएनएस अरिहंत की खूबियों के बारें में जानते है, इन दस बिन्दुओं से जानें इसकी खासियतें

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाएं। यहां जनवरी 2019 सेशन के लिए ऑनलाइन एडमिशन के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद Register Yourself लिंक पर क्लिक करें। यहां आवेदन प्रपत्र को पूरा करें और संबंधित दस्तावेज अपलोड करें। फिर ऑनलाइन मोड में आवेदन शुल्क जमा करें। और अंत में आवेदन फॉर्म जमा होने के बाद एकनॉलेजमेंट स्लिप जेनरेट होगी। भविष्य में इस्तेमाल के लिए उसको सेव करके एक प्रिंट आउट ले लें।

ये भी पढ़ें— कल नाम बदला आज क्रिकेट मैच शुरू होने के कुछ घण्टे पहले सीएम करेंगे स्टेडियम का उद्घाटन

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story