×

DDU Admission 2022: इस तिथि से होगी बीसीए सहित अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश काउंसिलिंग

DDU Admission 2022: विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीसीए, बीकॉम समेत परास्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों की कट ऑफ को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 5 Sept 2022 9:35 PM IST
Admission counseling in  BCA include other courses
X

Admission counseling in BCA include other courses (Social Media)

DDU Admission 2022: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक के ‌विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कट ऑफ जारी किया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीसीए, बीकॉम समेत परास्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों की कट ऑफ को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। साथ ही विद्यार्थियों से अपील की है वो वेबसाइट पर कट ऑफ को देखकर निर्धारित दिन और समय पर काउंसिलिंग के लिए पहुंचे।

बीसीए(7 सितंबर)

  • (10:00-5:00) बजे - अनारक्षित - आल कैटेगरी रैंक 34 एवं 134 या इससे अधिक अंक
  • (10:00-5:00) बजे- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- कैटेगरी रैंक 12 एवं 124 या इससे अधिक अंक
  • (10:00-5:00) बजे- अन्य पिछड़ा वर्ग- कैटेगरी रैंक 43 एवं 126 या इससे अधिक अंक
  • (10:00-5:00) बजे- अनुसूचित जाति- कैटेगरी रैंक 20 एवं 92 या इससे अधिक अंक
  • (10:00-5:00) बजे- अनुसूचित जनजाति- कैटेगरी रैंक 5 एवं 76 या इससे अधिक अंक

बीकॉम(6 सितंबर)

  • (10:00-12:00) बजे- प्रतीक्षा सूची, अनारक्षित- संबंधित संवर्ग में 227 रैंक, ओपन रैंक 227
  • (10:00-12:00) बजे प्रतीक्षा सूची- ओबीसी, संबंधित संवर्ग में 265 रैंक, ओपन रैंक 622 तक
  • (10:00-12:00 बजे) प्रतीक्षा सूची- अनुसूचित जाति, संबंधित संवर्ग में 162 रैंक, ओपन रैंक 2166

एमए प्राचीन ‌इतिहास(6 सितंबर)

  • सुबह (9:00-12:30) बजे, अनारक्षित समस्त संवर्ग, मुख्य सूची 140 या उससे अधिक अंक
  • दोपहर (1:00-4:00) बजे- अनारक्षित समस्त संवर्ग, प्रतीक्षा सूची- 138-128 अंक तक
  • एमए सतत शिक्षा एवं प्रसार कार्य(7 सितंबर)- सभी अभ्यर्थी

एमए दृश्यकला

  • (6 सितंबर)- (9:30-12:30 बजे)अनारक्षित/सभी सवंर्ग- 116 अंक तक
  • (12:30- 3:00 बजे- अनारक्षित- 108 अंक तक

एमए मंचकला

  • (9:30-3:00 बजे) अनारक्षित एवं आरक्षित सभी संवर्ग- समस्त आवेदन करने वाले अभ्यर्थी

एमए/ एमएससी गणित(6 सितंबर)

  • (10:30-2:00 बजे) अनारक्षित समस्त सवंर्ग- 86 अंक
  • क्षैतिज आरक्षण, समस्त सवंर्ग- समस्त अभ्यर्थी
  • 7 सितंबर (10-11 बजे) 6 सितंबर को छूटे अभ्यर्थी
  • (11:15-12:30 बजे) - अनारक्षित समस्त संवर्ग
  • (12:45- 2:30 बजे)- अनुसूचित जनजाति- समस्त अभ्यर्थी
  • (12:45- 2:30 बजे)- अनुसूचित जाति- 58 अंक
  • (12:45- 2:30 बजे)- अन्य पिछड़ा वर्ग- 76 अंक
  • (12:45- 2:30 बजे)- समान्य (आर्थिक रूप से कमजोर)-74 अंक

एमए/एमएससी सांख्यिकी(6 सितंबर)

  • (10:30- 1:30 बजे)- सभी संवर्ग- समस्त अभ्यर्थी

एमए समाजशास्त्र(6 सितंबर)

  • (9:30- 12:00 बजे) अनारक्षित, मुख्य सूची- 122 अंक तक
  • (12:30-3:00 बजे) अनारक्षित सभी संवर्ग (प्रतीक्षा सूची प्रथम)- 104 अंक तक

एमए उर्दू (6 सितंबर)

  • (10:00-2:00 बजे) अनारक्षित- 86 अंक तक

एमए मनोविज्ञान(6 सितंबर)

  • (10:00-2:00 बजे) अनारक्षित, प्रथम सूची- 98 अंक या इससे अधिक

एमए/एमएससी रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन(6 सितंबर)

  • अनारक्षित संवर्ग- 100 से अधिक
  • ईडब्लूएस- 72 से अधिक
  • ओबीसी- 64 से अधिक



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story