×

कानपुर यूनिवर्सिटी में PHD का एंट्रेंस टेस्ट अक्तूबर में, शेड्यूल जारी

By
Published on: 4 Aug 2016 5:24 PM IST
कानपुर यूनिवर्सिटी में PHD का एंट्रेंस टेस्ट अक्तूबर में, शेड्यूल जारी
X

कानपुर : कानपुर यूनिवर्सिटी में पीएचडी 2016-17 की 600 सीटें जल्द भरेंगी। अगस्त के अंतिम सप्ताह से ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे। इस बार इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर, साइंस और सोशल साइंसेस के 10 नए सब्जेक्ट में पीएचडी कराई जाएगी।

अक्तूबर में हो सकती है प्रवेश परीक्षा

-फॉर्म भरने, एंट्रेंस एग्जाम, काउंसलिंग और एडमिशन का विस्तृत शेड्यूल जल्द ही जारी होगा।

-पिछले सेशन (2015-16) में 26 विषयों की प्रवेश परीक्षा कराई गई थी।

-इस बार (2016-17) 36 विषयों में एडमिशन की एंट्रेंस एग्जाम होगी।

-एंट्रेंस एग्जाम अक्तूबर में कराई जा सकती है।

-नवंबर में सीटें भरीं और 6 महीने के सेमेस्टर कोर्स की पढ़ाई कराई जाएगी।

-ऑनलाइन फॉर्म भरने की फीस नहीं बढ़ाई गई है।

एससी और एसटी छात्रों को मिलेगी छूट

-सामान्य, ओबीसी छात्रों से 1000 रुपए फीस जमा कराई जाएगी।

-नेट बैंकिंग, डेबिट और क्रेडिट कार्ड के सहारे फीस जमा की जा सकेगी।

-ई-चालान से फीस जमा करने की सुविधा भी मिलेगी।

-एससी और एसटी छात्रों को फीस में कुछ छूट मिलेगी।

जल्द भरें जाएंगे ऑनलाइन आवेदन फार्म

-पीएचडी प्रवेश परीक्षा कराने की तैयारी चल रही है।

-ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

-पूरी लिस्ट का शेड्यूल वेबसाइट www.kanpuruniversity.org पर देख सकते है।

-असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर को 2-2 रिसर्च स्कॉलर दिए जाने हैं।

-इससे पहले (सत्र 2015-16) भी 2-2 रिसर्च स्कॉलर दिए गए थे।

-बताते दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर को एक साथ 4, एसोसिएट प्रोफेसर को 5 और प्रोफेसर को 6 पीएचडी कराने का अधिकार है।



Next Story