×

LU : एडमिशन शुरू, एप्लीकेशन की लास्ट डेट 16 मई, एंट्रेंस टेस्ट 30 से

Newstrack
Published on: 20 April 2016 3:37 PM IST
LU : एडमिशन शुरू, एप्लीकेशन की लास्ट डेट 16 मई, एंट्रेंस टेस्ट 30 से
X

लखनऊ : लखनऊ यूनिवर्सिटी (एलयू) में ग्रेजुएशन एडमिशन के लिए 20 अप्रैल से आवेदन शुरू हो गए हैं। कुछ कोर्सेस के एंट्रेंस एग्जाम की डेट घोषित कर दी गई है और कुछ की अभी बाकी है। इसी के साथ हर कोर्स में कितनी सीटें हैं। इसके बारे में भी जानकारी दे दी गई है।

अंतिम तिथि 16 मई

-कैंडिडेट्स एलयू की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

-ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 मई है।

किस कोर्स में कितनी सीटें?

-बी.कॉम में 480 रेगुलर और 180 सेल्फ फाइनेंस की सीटें हैं।

-एलएलबी इंटीग्रेटेड की 120 सीटें।

-बीएससी मैथमेटिक्स में 447 सीटें रेगुलर और 30 सीटें सेल्फ फाइनेंस की हैं।

-बीएससी बायोलॉजी की 280 सीटें।

-बीसीए में 60 सीटें।

-बीवोक रिन्यूएबल एनर्जी की 25 और बीए की करीब 1410 सीटें हैं।

एंट्रेंस एग्जाम की डेट्स

-एलएलबी इंटीग्रेटेड : 30 मई 2016

-बीएससी मैथमेटिक्स : 31 मई 2016

-बीएससी बायोलॉजी : 1 जून 2016

-बीए/ बीए ऑनर्स और बीवोक रिन्यूएबल एनर्जी : 2 जून 2016

-बीकॉम : 3 जून 2016



Newstrack

Newstrack

Next Story