×

निरस्त हुई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Shivakant Shukla
Published on: 15 Oct 2018 4:37 PM IST
निरस्त हुई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने 18-19 जून को निरस्त हुई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के सेकेंड शिफ्ट के रि-एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

बता दें कि पुलिस भर्ती की दूसरे शिफ्ट की परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया था क्योंकि परीक्षा के प्रश्नपत्र सुबह की शिफ्ट की परीक्षा के दौरान ही बांट दिए गए थे। इसके बाद बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर दूसरे शिफ्ट की परीक्षा निरस्त कर दी थी। निरस्त हुई ऑफ लाइन पुनः परीक्षा 25.10.2018 एवं 26.10.2018 का आयोजित की जायेगी।

गौरतलब है कि बोर्ड ने यूपी पुलिस के कांस्टेबल के 41,520 पदों पर भर्तियों के लिए जनवरी 2018 में नोटिफिकेशन जारी किया था। ये परीक्षा 18 और 19 जून को दो शिफ्ट्स में 860 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी इस परीक्षा में लाखों कैंडिडेट्स शामिल हुए थे, जो कि रद्द कर दिया गया था।

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

सबसे पहले यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर जाएं। य​हां 'Click for City Information Slip' पर क्लिक करें। आपको नए पेज पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा। अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि एंटर करके लॉगइन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

डायरेक्ट लिंक- https://cdn.digialm.com//EForms/configuredHtml/1339/56001/login.html



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story