×

AFCAT 2: एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2 का समय नजदीक, यहाँ से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

AFCAT में फाइनल आतुर पर चयनित होने उम्मीदवार जुलाई 2025 में शुरू होने वाले कोर्सेस में शामिल होंगे। उन्हें कोर्स पूरा करने के बाद वायुसेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन प्रदान किया जाएगा।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 24 July 2024 1:29 PM IST
AFCAT 2: एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2 का समय नजदीक, यहाँ से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
X

IAF UPDATE: भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं एएफसीएटी 2 एग्जाम के लिए जो कैंडिडेट रजिस्टर्ड हैं वे सभी अधिकृत वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। जो भी रजिस्टर्ड कैंडिडेट एएफसीएटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं वे ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड के माध्यम से ये प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं ।

प्रशिक्षण पूरा करने के बाद नियुक्ति

प्रशिक्षण पूरा करने के बाद, कैडेट अभ्यर्थी को फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया जाता है। तीन साल की सेवा और विभागीय परीक्षा पास करने के बाद, फ्लाइंग ऑफिसर को फ्लाइंग लेफ्टिनेंट के पद पर प्रमोट किया जाता है।

परीक्षा तिथि

आईएएफ एएफसीएटी 2 परीक्षा 9 से 11 अगस्त, 2024 तक संचालित होगी। एग्जामिनेशन जो भी कैंडिडेट देने जाएंगे उन्हें दस्तावेज वेरफिकेशन के लिए AFCT 2 एडमिट कार्ड और वैध फोटो आईडी प्रमाण परीक्षा स्थल पर लेकर जाना अनिवार्य है।

दो शिफ्ट में परीक्षा

कैंडिडेट ध्यान रखें इस बार एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2 परीक्षा दो शिफ्ट में सम्पन्न की जाएगी। प्रथम पाली सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक निर्धारित होगी। परीक्षा हॉल में समय से एक घंटे पहले पहुंचे ताकि सभी निर्देशों की जानकारी हो सके.

एडमिट कार्ड डाउनलोड का तरीका

सबसे पहले कैंडिडेट अधिकृत वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं। वहां जाने के बाद अभ्यर्थी लॉगिन टैब पर क्लिक करें और AFCAT 2/2024 को सेलेक्ट करें । अब लॉगिन क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके लॉगिन करें और, AFCAT प्रवेश पत्र कार्ड लिंक पर क्लिक करें। कंप्यूटर स्क्रीन पर सामने परवश पत्र लिंक आ जायेगा कैंडिडेट वहां से प्रवेश पत्र डाउनलोड करें

एडमिट कार्ड डिटेल

प्रवेश पत्र में जो डिटेल दी होगी उसे कैंडिडेट एक बार अवश्य जांच लें कही ऐसा न हो कोई त्रुटि रह जाए और परीक्षा में शामिल होने में दिक्क्त हो, जो विवरण प्रवेश पत्र में होगा वो निम्नवत है
उम्मीदवार का नाम
पिता का नाम
जन्म की तारीख
रोल नंबर
कैंडिडेट का फोटो और हस्ताक्षर
परीक्षा की तारीख और समय
रिपोर्टिंग समय
परीक्षा केंद्र का पता



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story