×

AIBE 19 EXAM 2024: 22 दिसंबर को आयोजित होगी 19वीं अखिल भारतीय बार "AIBE" परीक्षा, किसी भी दिन जारी हो सकते हैं प्रवेश पत्र

AIBE 19 EXAM:l19वीं अखिल भारतीय बार परीक्षा AIBE 19 EXAM 2024| 19वीं अखिल भारतीय बार परीक्षा 22 दिसंबर को संचालित होने वाली है. परीक्षा संबंधी प्रवेश पत्र कभी भी जारी हो सकते हैं कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट पर अपडेट लेते रहे. वेबसाइट एड्रेस आगे दिया गया है

Garima Shukla
Published on: 15 Dec 2024 9:57 AM IST
AIBE 19 EXAM 2024: 22 दिसंबर को आयोजित होगी 19वीं अखिल भारतीय बार AIBE परीक्षा, किसी भी दिन जारी हो सकते हैं प्रवेश पत्र
X

AIBE 19 EXAM: 19वीं अखिल भारतीय बार परीक्षा (AIBE 19) 22 दिसंबर को आयोजित होनी है. इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र क़ी प्रतीक्षा जल्द ही खत्म हो सकती है. बार काउंसिल ऑफ इंडिया 19वीं बार परीक्षा के लिए इस सप्ताह एडमिट कार्ड जारी कर सकता है . AIBE 19 के प्रवेश पत्र बीसीआई की वेबसाइट allindiabarexamination.com. पर रिलीज होंगे.

एडमिट कार्ड के साथ वैद्य आईडी भी जरूरी

हालांकि BCI द्वारा 19वीं बार परीक्षा का एडमिट कार्ड 15 दिसंबर, 2024 को जारी करने क़ी सूचना दी गयी है. एडमिट कार्ड आज से लेकर अगले एक सप्ताह तक किसी भी समय जारी किए जा सकते हैं इसलिए अभ्यर्थी उपरोक्त अधिकृत वेबसाइट पर नजर बनाये रखें. प्रवेश पत्र के साथ ही वैद्य फोटो आईडी भी परीक्षा केंद्र में लें जाना अनिवार्य होगा. इसका निर्देश प्रवेश पत्र में भी दिया जाएगा.

ये है परीक्षा समय

19वीं बार परीक्षा 22 दिसंबर, 2024 को संचालित होगी। परीक्षाएं निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी. ।

प्रवेश पत्र एवं अन्य दस्तावेज संबंधी जरूरी सूचना

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अधिकृत वेबसाइट allindiabarexamination.com पर विजिट करना है. वहां लॉगिन आईडी और पासवर्ड व कैप्चा संबंधी डिटेल देनी जरूरी है

AIBE 19 परीक्षा के प्रवेश पत्र में दी गयी डिटेल

प्रवेश पत्र में जो जरूरी डिटेल दी होगी वे निम्नवत है

उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा का नाम, परीक्षा केंद्र का नाम और पता, परीक्षा विषय, रिपोर्टिंग समय, परीक्षा अवधि , जरूरी निर्देश ये सभी आवश्यक जानकारी शामिल होंगी.

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक बार काउंसिल ऑफ इंडिया की अधिकृत वेबसाइट पर दिया जाएगा। परीक्षा में जो कैंडिडेट्स शामिल हो रहे हैं वे टिकट डाउनलोड करने के लिए ये प्रक्रिया फॉलो कर सकते हैं

BCI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। प्रवेश पत्र के लिए एक्टिव हुए लिंक पर विजिट करें। उसके बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें. रोल नंबर डकार प्रवेश पत्र निकाले और डाउनलोड कर लें.

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story