×

AIBEA EXAM 2025: AIBE की परीक्षा क्यों होती है, क्या होती है अनिवार्य योग्यता

Aibea Exam Result: क्यों होती है AIBE की परीक्षा, किस क्षेत्र के लिए है जरूरी

Garima Shukla
Published on: 15 Jan 2025 2:51 PM IST (Updated on: 15 Jan 2025 3:24 PM IST)
AIBEA EXAM 2025: AIBE की परीक्षा क्यों होती है, क्या होती है अनिवार्य योग्यता
X

AIBEA Exam: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) द्वारा 19वीं अखिल भारतीय बार परीक्षा परिणाम जल्द ही घोषित हो सकते हैं। AIBEA द्वारा आपत्तियां 10 जनवरी को स्वीकार की गई थी।

अखिल भारतीय बार परीक्षा (एआईबीई) उत्तीर्ण करने के बाद, वकालत यानि LLB के प्रोफेसन में जा सकते हैं. कैंडिडेट को बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया (बीसीआई) से प्रैक्टिस सर्टिफ़िकेट (सीओपी) लेना अनिवार्य है .

AIBEA परीक्षा के बाद की अनिवार्यता

AIBEA उत्तीर्ण करने के बाद, BCI से सर्टिफ़िकेट ऑफ़ प्रैक्टिस (सीओपी) के लिए अप्लाई करना जरूरी है.

COP मिलने के बाद, भारत में law की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं.

एआईबीई उत्तीर्ण करने वाले जो अभ्यर्थी हैं उन्हें लॉ प्रैक्टिस करने का लाइसेंस मिलता है.

AIBEA परीक्षा के विषय में सूचना

एआईबीई परीक्षा, कानून स्नातकों के लिए होती है.

ये एग्जाम कानून स्नातकों के कानूनी ज्ञान और कौशल पर बेस्ड होती है

भारत में कहीं भी law की प्रैक्टिस करने का राइट मिल जाता है.

AIBE exam, बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया संचालित करती है.

बार काउंसिल ऑफ इंडिया (Bar council of India) की क्वालिफिकेशन अनुसार कोई भी कैंडिडेट्स एआईबीई परीक्षा में बहुत बार उपस्थित हो सकता है. AIBEA परीक्षा के लिए किसी विशेष सीमा का प्रावधान नहीं है। अभ्यर्थी अखिल भारतीय बार परीक्षा में तब तक हिस्सा ले सकता है जब तक वह उत्तीर्ण नहीं कर लेता.

ये है कट ऑफ मार्क्स

2024 के लिए AIBE 19 (XIX) कट ऑफ मार्क्स अखिल भारतीय बार परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए जरूरी न्यूनतम अंक हैं। सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी के लिए कट-ऑफ 45% निर्धारित की गयी है, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थी हेतु 40% कट ऑफ तय की गयी है। इसका अर्थ ये है कि सामान्य/ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 100 में से लगभग 45 अंक और एससी/एसटी अभ्यर्थी के लिए 100 में से 40 अंक निर्धारित किए गए हैं



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story