TRENDING TAGS :
AICTE Scholarship: इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को दी जाएगी 50000 रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति, अंतिम तिथि 15 फरवरी
Aicte scholarship 2025: AICTE स्कॉलरशिप की शुरुवात हो चुकी है अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
AICTE scholarship 2025: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) के माध्यम से स्टूडेंट के लिए "यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप और समग्र शैक्षणिक कौशल उद्यम योजना अतः यशस्वी योजना 2025 की शुरुआत की गयी है, AICTE का मुख्य उद्देश्य इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी शाखाओं में स्टूडेंट्स को तकनीकी शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना हैI
किसके लिए है स्कॉलरशिप
यह स्कॉलरशिप उन स्टूडेंट्स के लिए है, जो इंजीनियरिंग ब्रांच में डिग्री और डिप्लोमा कोर्स के स्टूडेंट्स हैं । 5200 स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप इस योजना के अंतर्गत प्रदान की जाएंगी, इसमें से 2593 डिग्री स्टूडेंट्स और 2607 डिप्लोमा स्टूडेंट्स रिजर्व हैं। डिग्री छात्रों को प्रति वर्ष ₹50,000 और डिप्लोमा छात्रों को प्रति वर्ष ₹30,000 की सहायता प्रदान की जाएगी। यह सहायता डिग्री छात्रों के लिए अधिकतम चार वर्षों तक और डिप्लोमा छात्रों के लिए अधिकतम तीन वर्षों तक दी जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि
स्टूडेंट्स 15 फरवरी तक AICTE की आधिकारिक वेबसाइट (yashasvi@aicte-india.org) पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। सभी रजिस्ट्रेशन संस्थान द्वारा वेरीफाई किए जाएंगेI AICTE के स्तर पर दोबारा निरीक्षण किया जाएगा ।
योग्यता
AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान में डिग्री/डिप्लोमा कोर्स के प्रथम वर्ष या पार्श्व प्रवेश के माध्यम से द्वितीय वर्ष में प्रवेश ले चुके होI
अभ्यर्थी के परिवार की वार्षिक आय ₹8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आय प्रमाण पत्र राज्य/संघ राज्य क्षेत्र सरकार द्वारा जारी किया गया होना चाहिए।
इन बातों का भी रखें ख्याल
योग्यता परीक्षा और डिग्री/डिप्लोमा पाठ्यक्रम में दाखिले के बीच का अंतर अधिकतम दो वर्ष होना चाहिए। यदि छात्र आरक्षित श्रेणी का है और सामान्य श्रेणी की मेरिट सूची में चयनित होता है, तो उसे सामान्य श्रेणी में ही माना जाएगा।
स्कॉलरशिप केवल कोर इंजीनियरिंग कोर्स हेतु है। यदि छात्र किसी अन्य शाखा में स्थानांतरित है, तो वह छात्रवृत्ति के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगाI उसे पूरी राशि वापस करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए अधिकृत वेबसाइट per