×

AIIMS भुवनेश्वर में 991 पदों पर निकली भर्तियां, 28 जून तक करें आवेदन

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) भुवनेश्वर ने भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर 991 पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। इसमें स्टाफ नर्स से लेकर टेक्न‍िकल असिस्टेंट या टेक्नीशियन आदि के लिए वैकेंसी शामिल हैं। इच्छुक योग्य कैंडिडेट्स 28 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

priyankajoshi
Published on: 17 May 2017 8:53 PM IST
AIIMS भुवनेश्वर में 991 पदों पर निकली भर्तियां, 28 जून तक करें आवेदन
X

नई दिल्ली: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) भुवनेश्वर ने भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर 991 पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। इसमें स्टाफ नर्स से लेकर टेक्न‍िकल असिस्टेंट या टेक्नीशियन आदि के लिए वैकेंसी शामिल हैं। इच्छुक योग्य कैंडिडेट्स 28 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

कुल पोस्ट : 991

ये भी पढ़ें... AIIMS MBBS 2017: एंट्रेंस एग्जाम 28 मई को, जानें एग्जाम का पूरा पैटर्न

पदों के नाम :

स्टाफ नर्स ग्रेड : 1 - 127 पद

स्टाफ नर्स ग्रेड : 2 - 800 पद

टेक्न‍िकल असिस्टेंट या टेक्नीशियन : 64 पद

एलिजिबिलटी (स्टाफ नर्स के लिए) :

-किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बीएससी (नर्सिंग) के चार साल का कोर्स या BSc (post- certificate) या इसके बराबर कोर्स किया हो।

-कैंडिडेट का नाम इंडियन नर्सिंग काउंसिल/स्टेट नर्सिंग काउंसिल के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए।

ये भी पढ़ें... AIIMS MBBS 2017: एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

-मेडिकल लैब टेकनोलॉजी में BSc या इसके समानांतर कोर्स किया हो।

-साथ ही उसके पास 5 साल का अनुभव भी हो।

-इसके अलावा मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी या इसके समानांतर कोर्स में डिप्लोमा करने वाले कैंडिडेट भी टेक्न‍िकल पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...

एज लिमिट :

स्टाफ नर्स ग्रेड 1 : न्यूनतम 21 और अधिकतम 35 वर्ष

स्टाफ नर्स ग्रेड 2 : न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 35 वर्ष

टेक्न‍िकल असिस्टेंट या टेक्नीशियन - न्यूनतम 25 साल और अधिकतम 35 वर्ष

सैलरी : 9,300 से 34,800 रुपए।

ये भी पढ़ें... UPSC COMBINED MEDICAL SERVICES EXAM 2017: 710 पदों पर वैकेंसी, लास्ट डेट 19 मई

सेलेक्शन प्रॉसेस

लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा।

एेसे करें आवेदन :

ऑफिशियल वेबसाइट www.aiimsbhubaneswar.edu. in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

लास्ट डेट :

ऑनलाइन एप्ल‍िकेशन देने की अंतिम तिथि 28 जून है।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story