
नई दिल्ली : ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेजिकल साइंस (AIIMS) ऋषिकेश ने भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर Senior Resident, Junior Resident और Tutor/ Demonstrator पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। इच्छुक और योग्यय कैंडिडेट्स 30 जून तक आवेदन कर सकते है।
संस्था का नाम
AIIMS ऋषिकेश
पदों के नाम :
-Senior Resident
-Junior Resident
-Tutor/Demonstrator
ये भी पढ़ें… AIIMS भुवनेश्वर में 991 पदों पर निकली भर्तियां, 28 जून तक करें आवेदन
एलिजिबिलटी क्राइटेरिया :
Senior Resident : किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से MD/DNB/DM/M में मेडिकल डिग्री का होना अनिवार्य है।
Junior Resident : किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से MBBS डिग्री का हो।
इसके साथ ही कैंडिडेट्स इंटर्नशिप कर चुका हो।
Tutor/Demonstrator: किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हो।
अधिक जानकारी के लिए ागे की स्लाइड्स में जाएं…
एज लिमिट :
-Senior Resident: 33 वर्ष से अधिकतम न हो।
-Junior Resident: 30 वर्ष से अधिकतम न हो।
-Tutor/Demonstrator: 30 वर्ष से अधिकतम न हो।
ये भी पढ़ें… AIIMS MBBS 2017: एंट्रेंस एग्जाम 28 मई को, जानें एग्जाम का पूरा पैटर्न
सैलरी : 15,600 से 39,100
सेलेक्शन प्रॉसेस :
इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा।
लास्ट डेट : 30 जून 2017
ऐसे करें आवेदन : अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को एम्स, ऋषिकेश (उत्तराखंड) में जमा कराएं।
न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App