TRENDING TAGS :
Ailet 2025: AILET के लिए आज 13 दिसंबर से शुरू होगी काउंसलिंग, 22 दिसंबर तक करें पंजीकरण
Ailet 2025: Ailet के लिए आज से काउंसलिंग शुरू होगी, कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं
AILET EXAMऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET 2025) के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं । काउंसलिंग आज 13 दिसंबर से शुरू होगी. जो भी अभ्यर्थी लॉ एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हुए थे वे nationallawuniversitydelhi.in) से आईलेट 2025 का परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।
अधिकृत सूचना के अनुसार बीए एलएलबी एग्जाम हेतु कुल 18,717 अभ्यर्थी और LLM परीक्षा के लिए 2,343 कैंडिडेट उपस्थित हुए।
निर्देशानुसार आईलेट 2025 फाइनल उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है". बीएएलएल. बी. (ऑनर्स) प्रोग्राम की मास्टर प्रश्न पुस्तिका के खंड "सी" (अर्थात प्रश्न संख्या 131, 132, 133, 134, 135, 143, 145, 146, 148, 149 और 150) में कुछ प्रश्नों के उत्तर पर आपत्तियां दर्ज की गयी थीं।
इस दिन थी परीक्षा
Ailet 8 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे आयोजित की गयी थी। उत्तर कुंजी 8 दिसंबर को जारी की गई थी। जिसके लिए आपत्ति विंडो 8 से 10 दिसंबर तक खुली थी।
आज से होगी काउंसलिंग
NLU दिल्ली द्वारा 13 दिसंबर आज से ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए पंजीकरण शुरू हो जायेंगे. श्रेणी अनुसार काउंसलिंग का आयोजन होगा.आईलेट 2025 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु आखिरी तिथि 22 दिसंबर, 2024 तय की गयी है।
आवेदन शुल्क
AILET काउंसलिंग के लिए जनरल वर्ग के कैंडिडेट 30,000 रुपये तथा आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट से 20,000 रुपये शुल्क देना होगा.
परिणाम कैसे करें डाउनलोड?
सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाएं।
अब अपने AILET 2025 खाते में लॉग इन करें।
दिए गए स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें। रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। उसे डाउनलोड कर लें.