×

AILET EXAM 2025: AILET के लिए द्वितीय मेरिट लिस्ट हुई जारी, जानें काउंसलिंग की पूरी डिटेल

AILET 2025: Ailet 2025 के लिए द्वितीय मेरिट सूची जारी हो गयी है कैंडिडेट आगे की प्रक्रिया के लिए सभी जरूरी फॉर्मेलिटी को पूरा करना अनिवार्य है

Garima Shukla
Published on: 10 Jan 2025 7:24 PM IST
AILET EXAM 2025: AILET के लिए द्वितीय मेरिट लिस्ट हुई जारी, जानें काउंसलिंग की पूरी डिटेल
X

AILET Exam: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली (AILET) द्वारा आईलेट examकी द्वितीय मेरिट रिलीज कर दी गई है। जिन भी अभ्यर्थी द्वारा आईलेट 2025 परीक्षा उत्तीर्ण की है वे अभ्यर्थी द्वितीय चरण की मेरिट लिस्ट 2025 अपनी अधिकृत वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर चेक कर सकते हैं.

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली द्वारा बीए एलएलबी कोर्स और एलएलएम कोर्स के कैंडिडेट्स के लिए अलग-अलग pdf AILET 2025 की सूची प्रकाशित की गयी है.

प्रवेश शुल्क

जो भी अभ्यर्थी द्वितीय मेरिट सूची के बीए.एलएलबी और एलएलएम कोर्स के लिए चयनित हुए हैं उन्हें 15 जनवरी, 2025 तक 50,000.00 रुपये शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है , अन्यथा प्रवेश का प्रस्ताव कैंसिल कर दिया जाएगा| ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए जो भी कैंडिडेट्स पंजीकृत हुए हैं उनके लिए अगले चरण की प्रक्रिया फॉलो करनी अनिवार्य है.10 जनवरी 2025 को शाम 6:00 बजे से ये सक्रिय हो जाएगा।

इन बातों का रखें ख्याल

किसी भी कारण से प्रवेश के प्रस्ताव को यदि अभ्यर्थी स्वीकार नहीं करते हैं, तो किसी भी परिस्थिति में इस पर री रिव्यू नहीं किया जाएगा अतः समय रहते अभ्यर्थी इस काउंसलिंग संबंधित प्रक्रिया को पूर्ण कर लें ।

बीए.एलएलबी और एलएलएम कोर्स में दाखिला लेने के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की पंजीकरण प्रक्रिया 13 दिसंबर, 2024 से प्रारम्भ हुई थी. कैंडिडेट्स के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 22 दिसंबर, 2024 निर्धारित थी। प्रथम अनंतिम सूची 27 दिसंबर, 2024 को प्रकाशित हुई थी। कैंडिडेट्स के लिए शुल्क भुगतान करने की आखिरी तारीख़ 4 जनवरी, 2025 निर्धारित की गयी थी।

AILET से जुडी विशेष बातें

ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. यह परीक्षा, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली (NLU दिल्ली) आयोजित करती है. इस परीक्षा के ज़रिए, NLU दिल्ली में स्नातक (UG), स्नातकोत्तर (PG), और डॉक्टरेट (PhD) स्तर के लॉ कोर्स में एडमिशन मिलता है.

AILET परीक्षा से जुड़ी कुछ खास बातें कुछ इस प्रकार हैं

AILET परीक्षा में शामिल होने के लिए, आवेदन करने की आखिरी तारीख़ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाती है.

AILET परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क भी अनिवार्य तौर पर देना होता है.

AILET परीक्षा में शामिल होने के लिए, जरूरी मानदंडों को पूरा करना है.

AILET परीक्षा में शामिल होने के बाद, रैंक के आधार पर काउंसलिंग प्रक्रिया होती है.




Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story