×

AILET 2025: AILET के लिए 4 परीक्षा केंद्रों को सूची से हटाया गया, एग्जाम सेंटर्स 35 से घटकर हुए 31

AILET EXAM 2024: AILET exam के लिए कुछ परीक्षा केंद्रों को सूची से हटा दिया गया है अभ्यर्थी इसके लिए विशेष दिशा निर्देश भी देख सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 8 Nov 2024 2:58 PM IST
AILET 2025: AILET के लिए 4 परीक्षा केंद्रों को सूची से हटाया गया, एग्जाम सेंटर्स 35 से घटकर हुए 31
X

AILET 2024: ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET 2025) के लिए 4 examination center को सूची से हटा दिया गया है । कैंडिडेट्स की सीमित संख्या के कारण ये स्टेप उठाया गया है। समग्र पंजीकरण के बाद संख्या परीक्षा केंद्रों की संख्या 35 से घटाकर 31 कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी योग्य और सक्षम है वे अधिकृत वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in. के जरिए 18 नवंबर तक AILET के लिए आवेदन कर सकते है

इन विशेष शहरों में होगी परीक्षा

एनएलयू दिल्ली द्वारा स्नातक (UG), स्नातकोत्तर (PG) और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा संचालित होती है। AILET के द्वारा निर्देश जारी किया गया है "आज तक, प्राप्त आवेदनों की वर्तमान संख्या के आधार पर यह अनुमान लगाया गया है कि अपर्याप्त कैंडिडेट्स के कारण कुछ विशेष शहरों में परीक्षा केंद्र नहीं बनाये जा सकते है, बिलासपुर (छत्तीसगढ़), कोटा, शिमला और सिलीगुड़ी सभी इस एग्जामिनेशन सेंटर्स में शामिल है.

ये है जारी दिशानिर्देश

निर्देश में लिखा गया है , "यदि किसी परीक्षा शहर में अभ्यर्थी की संख्या 100 से कम है, तो उस शहर में परीक्षा केंद्र नहीं स्थापित किया जाएगा. कैंडिडेट्स को उनकी द्वितीय /तृतीय चॉइस फिलिंग के अनुसार परीक्षा शहर आवंटित किया जाएगा।"

परीक्षा के लिए केंद्रों की सूची

AILET के निर्देश अनुसार परीक्षा 8 दिसंबर को कुछ मुख्य केंद्रों में आयोजित की जाएगी. प्रवेश पत्र 2025 अधिकृत पोर्टल पर 28 नवंबर को जारी किया जाएगा।

विश्वविद्यालय के दिशानिर्देश

विश्वविद्यालय द्वारा निर्देश जारी किए गए है जिन कैंडिडेट्स ने चार शहरों में से किसी एक को अपनी चॉइस के अंतर्गत चयन किया है उन्हें अपनी परीक्षा प्राथमिकताओं के आधार पर सुनिश्चित करनी होगी । कैंडिडेट्स को AILET पोर्टल से प्राथमिकताओं का पुनः चयन करना होगा.



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story