TRENDING TAGS :
AIMA MAT EXAM: AIMA MAT परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी, 22 दिसंबर को है एग्जाम
AIMA MAT EXAM 2024: AIMA MAT परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी हो गया है कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं
AIMA MAT 2024: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) द्वारा मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) सीबीटी 2 परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है । यह एडमिट कार्ड अधिकृत वेबसाइट mat.aima.in पर जारी किया गया है. परीक्षा में जो अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं वे उपरोक्त वेबसाइट के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना जरूरी है.
एडमिट कार्ड में दी गयी डिटेल
मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट MAT प्रवेश पत्र में कैंडिडेट्स का नाम, फॉर्म नंबर, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, परीक्षा समय और परीक्षा केंद्र का एड्रेस दिया जाएगा .
Aima Mat परीक्षा होगी 22दिसंबर को
ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा MAT 2024 CBT 2 परीक्षा 22 दिसंबर, 2024 को आयोजित होगी । MAT सीबीटी 1 परीक्षा का आयोजन 7 दिसंबर को हुआ था। परीक्षा के लिए 3 दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। पेपर-आधारित परीक्षण (PBT) 14 दिसंबर, 2024 को आयोजित कराया था। वहीं, अब सीबीटी 2 परीक्षा भी कराई जाएगी, जिसके लिए आवेदन फॉर्म 15 नवंबर, 2024 तक सब्मिट किए गए थे।
क्या है Aima Mat
AIMA MAT का फ़ुल फ़ॉर्म है - मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट. यह परीक्षा, ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) आयोजित करता है. यह परीक्षा, एमबीए और पीजीडीएम कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में शामिल होने के बाद, देश के 600 से ज़्यादा बिज़नेस स्कूलों में एडमिशन मिलता है.
AIMA MAT की कुछ विशेष बातें
Aima Mat exam कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) और पेपर बेस्ड टेस्ट (PBT) दोनों मोड में आयोजित की जाती है.
परीक्षा में पांच खंड होते हैं और प्रत्येक खंड में 30 प्रश्न पूछे जाते हैं.
परीक्षा में भाषा समझ, बुद्धिमत्ता और आलोचनात्मक तर्क, गणितीय कौशल, डेटा विश्लेषण और पर्याप्तता, और आर्थिक और व्यावसायिक वातावरण जैसे विषय शामिल होते हैं.
परीक्षा को जॉइन करने हेतु, कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट mat.aima.in से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क IBT या PBT या CBT के लिए 2,100 रुपये निर्धारित किया गया है .
डबल IBT, PBT + IBT, PBT + CBT या CBT + IBT के लिए उम्मीदवारों को 3,300 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा.