×

Aimat exam: Aimat में आवेदन का आज रात्रि 12 बजे तक अंतिम मौका, जाने क्या है जरूरी प्रक्रिया

Aimat exam 2024: Aimat exam के लिए आज 12 बजे मध्यरात्रि अंतिम दिन है

Garima Shukla
Published on: 30 Nov 2024 7:22 PM IST
Aimat exam: Aimat में आवेदन का आज रात्रि 12 बजे तक अंतिम मौका, जाने क्या है जरूरी प्रक्रिया
X

Aimat exam: मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट AIMAT के लिए पंजीकरन की प्रकिया आज, 30 नवंबर, 2024 को रात्रि 12 बजे पूरी हो रही है। ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) द्वारा MAT CBT 1 परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन बंद कर देगा। जो भी कैंडिडेट्स इस सेशन के लिए apply करना चाहते हैं वे समय रहते आवेदन कर सकते हैं। AIMA MAT 2024 आवेदन पत्र भरने के लिए https://mat.aima.in पर आवेदन कर सकते हैं।

मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट CBT 1 परीक्षा 7 दिसंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी। 3 दिसंबर को AIMA MAT प्रवेश पत्र घोषित करेगा। प्रवेश पत्र जो भी कैंडिडेट्स डाउनलोड करेंगे उन्हें जरूरी डिटेल्स भरनी होगी। कैंडिडेट्स को प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित हो सकेंगे।

मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए देनी होगी ये फीस

कैंडिडेट्स जो भी पीबीटी या कंप्यूटर-आधारित टेस्ट यानी कि सीबीटी मोड की परीक्षा देना चाहते हैं, उन्हें 2,100 रुपये का पंजीकरण शुल्क अनिवार्य तौर पर होगा। जो भी कैंडिडेट्स पीबीटी+सीबीटी या सीबीटी+सीबीटी में से किसी एक के लिए उपस्थित होंगे, उन्हें 1,500 रुपये का अतिरिक्त शुल्क यानी कि कुल 3,600 रुपये शुल्क का भुगतान जरुरी तौर पर करना होगा।

AIMA मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट सीबीट 2 एग्जाम 22 दिसंबर, 2024 को संचालित किया जाएगा। AIMA MAT दिसंबर 2024 CBT 2 परीक्षा के लिए अंतिम तिथि 15 दिसंबर, 2024 तय की गयी है। इस परीक्षा के लिए फॉर्म 18 दिसंबर, 2024 की शाम 5 बजे एडमिट कार्ड अवेलेबल कराए जाएंगे।

MAT पीबीटी मोड परीक्षा की अंतिम तिथि 7 दिसंबर, 2024 है। AIMA मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट पीबीटी परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र 10 दिसंबर, 2024 को शाम 5 बजे से वेबसाइट पर मिलेंगे । Pbt परीक्षा 14 दिसंबर 2024 को सम्पन्न होंगी ।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story