×

AKTU: BTECH सेमेस्टर परीक्षाओं के कुछ पेपर का होगा री-एक्जाम

वहीं इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर जेपी पांडे का कहना है कि 'विश्वविद्यालय के पास सेमेस्टर परीक्षाओं की सारी कॉपियां मौजूद हैं। कैरी ओवर परीक्षा और बीटेक परीक्षा के प्रश्नपत्र में कुछ सवाल समान आ गए थे। इसके चलते संबंधित पेपर का री-एक्जाम करवाया जा रहा है। करीब 500 छात्रों को दोबारा परीक्षा देनी पड़ेगी।'

priyankajoshi
Published on: 21 Feb 2017 11:13 AM GMT
AKTU: BTECH सेमेस्टर परीक्षाओं के कुछ पेपर का होगा री-एक्जाम
X

लखनऊ : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) बीटेक सेमेस्टर परीक्षाओं के कुछ पेपर दोबारा आयोजित कराएगा। स्टूडेंट्स का आरोप है कि एकेटीयू के परीक्षा विभाग ने कॉपियां खोई है।

वहीं इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर जेपी पांडे का कहना है कि 'विश्वविद्यालय के पास सेमेस्टर परीक्षाओं की सारी कॉपियां मौजूद हैं। कैरी ओवर परीक्षा और बीटेक परीक्षा के प्रश्नपत्र में कुछ सवाल समान आ गए थे। इसके चलते संबंधित पेपर का री-एक्जाम करवाया जा रहा है। करीब 500 छात्रों को दोबारा परीक्षा देनी पड़ेगी।'

क्या कहा एकेटीयू के प्रोफेसर ने?

-एकेटीयू वीसी प्रोफेसर विनय पाठक ने बताया कि बीटेक के कंट्रोल एंड सिस्टम पेपर की स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा का एकेटीयू ने मंगलवार को री-एक्जाम लिया है।

-यह स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा फाइनल ईयर के उन छात्रों के लिए आयोजित की गई थी। जिनका रिजल्ट किंन्हीं कारणों से खराब हो गया था।

-यूनिवर्सिटी उन स्टूडेंट्स को एक और मौका दे रही थी।

-यह परीक्षा पिछले दिनो ली जा चुकी थी पर इसके कुछ प्रश्न हाल ही मे हुई मुख्य परीक्षा से मैच हो गए थे।

-इसको लेकर एक जांच की जा रही थी। जिसमें यह री-एक्जाम कराने का फैसला लिया गया था।

-विनय पाठक का कहना है कि छात्रों को दिक्कत होने या कॉपिया खोने की बात निराधार है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story