TRENDING TAGS :
AKTU: FAT में 93% कैंडिडेट्स हुए फेल, PG की काउंसलिंग 4 अगस्त से शुरू
लखनऊ : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) की ओर से 26 जून को फैकल्टी एप्टीट्यूड टेस्ट (फेट) का आयोजन हुआ। इसमें 93 फीसदी शिक्षक क्वालिफाई नहीं कर पाए।
सेलेक्ट हुए 112 कैंडिडेट्स
-प्रदेश के निजी इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों में 1591 में से केवल 112 अभ्यर्थी ही सेलेक्ट हुए हैं।
-एकेटीयू ने शनिवार को विद्या परिषद की बैठक के दौरान इस एग्जाम का रिजल्ट जारी किया।
-यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि इनमें 44 कैंडिडेट्स को ही ‘ए’ प्लस और 68 को ‘ए’ ग्रेड मिला।
-विवि सूत्रों के मुताबिक 1591 अभ्यर्थियों में बहुत से ऐसे भी हैं जो पहले से निजी कॉलेजों में पढ़ा रहे हैं।
पीएचडी और पीजी में कैंडिडेट्स हुए बाहर
-पीएचडी के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में शामिल 779 में से केवल 188 कैंडिडेट्स (24 फीसदी) ही साक्षात्कार के लिए क्वालिफाई हुए।
-पीजी कोर्सेज में एमटेक, एमफार्मा और एमआर्क के लिए 1022 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी थी। इनमें से 531 कैंडिडेट्स ने क्वालिफाई किया जबकि 48 फीसदी बाहर हो गए।
पीजी की काउंसलिंग 4 अगस्त से
-मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि एमटेक, एमफार्मा और एमआर्क की काउंसलिंग 4 से 6 अगस्त तक होगी।
-वहीं गेट, जीपेट क्वालिफाई कैंडिडेट्स की रिपोर्टिंग 4 अगस्त और काउंसलिंग 5 अगस्त को होगी।
-एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट और एडमिशन से संबंधित अन्य जानकारी के लिए एकेटीयू की वेबसाइट www.aktu.ac.in पर देख सकते है।