×

UPTAC Counselling 2024: यूपीटेक बीटेक काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन का कल अंतिम दिन, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uptac.admissions.nic.in पर पंजीकरण करके यूपीटेक काउंसलिंग 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 9 July 2024 4:30 PM IST
UPTAC Counselling 2024: यूपीटेक बीटेक काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन का कल अंतिम दिन, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया
X

UPTAC Btech Counselling 2024: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (एकेटीयू) द्वारा उत्तर प्रदेश टेक्निकल एडमिशन काउंसलिंग (यूपीटेक) 2024 की बीटेक काउंसलिंग के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कल यानी 9 जुलाई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uptac.admissions.nic.in पर रजिस्ट्रशन करके यूपीटेक काउंसलिंग 2024 के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यूपीटेक बी.टेक काउंसलिंग 2024 रजिस्ट्रशन फॉर्म भरने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स की डिटेल नीचे दी जा रही है।

UPTAC Btech Counselling 2024 के लिए अनिवार्य डाक्यूमेंट्स

UPTAC काउंसलिंग 2024 के समय उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए

जेईई मेन रिजल्ट स्कोरकार्ड 2024

कक्षा 10वीं और 12वीं पासिंग सर्टिफिकेट और मार्कशीट।

निवास प्रमाण पत्र।

जेईई मेन एडमिट कार्ड 2024

श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

चरित्र प्रमाण पत्र

उपश्रेणी प्रमाण पत्र (स्वतंत्रता सेनानी/शारीरिक रूप से विकलांग/सशस्त्र बल) (यदि लागू हो)

चिकित्सा प्रमाण पत्र

आय प्रमाण पत्र (ईडबल्यूएस उम्मीदवारों के लिए)

कब जमा करनी है काउंसलिंग फीस

यूपीटेक काउंसलिंग 2024 में रजिस्ट्रशन के बाद, कैंडिडेट को जरूरी व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण के साथ काउंसलिंग फीस जमा करनी होगी । सभी वर्ग कैंडिडेट के आवेदकों को यूपीटेक बीटेक काउंसलिंग के लिए 1000 रुपये शुल्क देना होगा।

अनिवार्य पात्रता मानदंड

यूपीटेक बीटेक काउंसलिंग के लिए व्ही उमीदवार योग्य होंगे जिनके पास वैध जेईई मेन 2024 स्कोर कार्ड है । यूपीटेक काउंसलिंग पंजीकरण 2024 के दौरान उम्मीदवारों के पास जेईई मेन स्कोरकार्ड 2024, जेईई मेन एडमिट कार्ड 2024, कक्षा 10वीं और 12वीं उत्तीर्णता प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), चरित्र प्रमाण पत्र होना जरूरी है ।

इसके साथ ही, यदि कैंडिडेट उप-श्रेणी प्रमाण पत्र (स्वतंत्रता सेनानी/शारीरिक रूप से विकलांग/सशस्त्र बल) से संबंधित है तो उनके पास अन्य मेडिकल प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए) जैसे डाक्यूमेंट्स होने चाहिए। बता दें कि एकेटीयू स्नातक और स्नातकोत्तर इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए यूपीटेक काउंसलिंग करता है।

कब होगी सीट आवंटन की घोषणा

जो उम्मीदवार पंजीकृत हो जाएंगे उनको यूपीटेक चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की प्रक्रिया ऑनलाइन ही पूर्ण करनी होगी। कैंडिडेट की पसंद के अनुसार यूपीटेक सीट आवंटन की घोषणा करेगा। अभ्यर्थी को यूपीटीएसी सीट आवंटन परिणाम 2024 डाउनलोड करने के लिए अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा। कैंडिडेट लॉगिन आईडी विंडो पर रजिस्ट्रशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सीट आवंटन फॉर्म निकाल सकते हैं .

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story