×

LU में ऑनलाइन इंट्रेंस का खाका तैयार, सारे कोर्सेज के लिए अब एक साथ एग्‍जाम

By
Published on: 3 Dec 2016 3:01 PM IST
LU में ऑनलाइन इंट्रेंस का खाका तैयार, सारे कोर्सेज के लिए अब एक साथ एग्‍जाम
X

लखनऊ: राजधानी स्थित लखनऊ यूनिवर्सिटी में अगले साल से सभी कोर्सेज के लिए ऑनलाइन इंट्रेंस परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह का मानना है कि ऐसा करने से जहां एक ओर समय की बचत होगी वहीं ऑनलाइन सिस्‍टम होने से गड़बडी की आशंका भी शून्‍य हो जाएगी। इस ऑनलाइन इंट्रेस परीक्षा का खाका वाइस चांसलर ने लगभग तैयार कर दिया है।

सीएसी का होगा गठन, एकल समिति ही होगी जिम्मेदार

-लखनऊ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर एस पी सिंह ने बताया कि अकादमिक ईयर 2017-18 में एडमिशन के लिए एक साथ ही प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा।

-ये परीक्षा पूरी तरह से ऑनलाइन होगी।

-अभी तक यूजी, पीजी,पीएचडी समेत सभी कोर्सेज के लिए अलग अलग परीक्षा कार्यक्रम होता था।

- इससे एडमिशन प्रक्रिया में देरी होती थी।

- अब एक साथ एडमिशन प्रक्रिया का आयोजन होगा।

- इसके लिए एक सीएसी यानि कॉमन एडमिशन कमिटी का गठन किया जाएगा।

- यही कमिटी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन करवाने के लिए उत्तरदायी होगी।

एक क्लिक पर मिलेगी डिग्री और सर्टिफिकेट

- वीसी प्रोफेसर एसपी सिंह ने बताया कि परीक्षा के आॅनलाइन होने के अलावा यूनिवर्सिटी में स्‍टूडेंटस को एक क्लिक पर सारे सर्टिफिकेट और डिग्री मिल जाएंगे।

-इस आॅनलाइन सिस्‍टम से मार्कशीट और डिग्री के लिए उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा।

- इसलिए अगले एके‍डमिक ईयर से सभी छात्रों को घर बैठे ही अपनी डिग्री, मार्कशीट और माइग्रेशन सहित डॉक्यूमेंट प्राप्त हो जाएगा।

- एग्जामिनेश डिपार्टमेंट के पास सारे कोर्सेज के स्‍टूडेंटस का सेंट्रलाइज्ड डाटा भी तैयार हो जाएगा।

-यह डाटा एग्जिामिनेशन डिपार्टमेंट को प्रवेश के तुरंत बाद ही उपलब्‍ध करा दिया जाएगा।

-इसके चलतेे एडमिशन के बाद कोर्सेेज के हिसाब से छात्रों का पूरा डाटा अपडेट कर दिया जाए।

-जिससे परीक्षा विभाग ऑनलाइन सुविधा शुरू होने के बाद आसानी से छात्रों को उनके द्वारा मांगे गए डॉक्यूमेंट को मुहैया करा सके।

परीक्षा का समय किया जाएगा कम, बीए के सारे काम्‍बिनेशंंस का होगा रिव्‍यू

- वीसी प्रोफेसर एसपी सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी के एग्जिामिनेशन सिंंस्‍टम को पूरी तरह से सही किया जाएगा।

- इसके चलते सबसे बड़ी चुनौती परीक्षा के समय को कम करना है।

- इसके अनुसार यूनिवर्सिटी के बीए कोर्सेज के कांबिनेशंस का रिव्‍यू किया जाएगा।

- इस समय बीए के 35 सबजेेक्‍टस के कांबिनेशंस हैं।

- जैसे इतिहास में ही तीन से ज्‍यादा विषय अलग अलग नाम से हैं।

-इसी तरह स्‍टूडेंटस को सोशल वर्क और सोशियोलॉजी में किसी एक आप्‍शन को ही चुनना होगा।

- अगले एकेडमिक ईयर में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे।

- हम स्‍टूडेंटस को ईजी टू लर्न प्रोसेस से रूबरू कराएंगे।



Next Story