×

कोरोना की मार के चलते मणिपुर में सभी शिक्षण संस्थान 24 जुलाई तक बंद

मणिपुर में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा कमिश्नर एच ज्ञान प्रकाश ने जारी एक आदेश में बताया कि राज्य में कोरोना की पॉजिटिवीटी दर 15 फीसदी हो गई है।

Srishti Shrivastava
Published on: 13 July 2022 6:46 PM IST
कोरोना की मार के चलते मणिपुर में सभी शिक्षण संस्थान 24 जुलाई तक बंद
X

कोरोना की मार के चलते मणिपुर में सभी शिक्षण संस्थान 24 जुलाई तक बंद

(देशभर में कोरोना के मामलों पर एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है। ) (शुरुआत से ही कोरोना महामारी के प्रकोप की शुरूआत शिक्षण संस्थानों से हुई थी, ) लेकिन एक बार फिर से ऐसा ही माहौल देखने को मिल रहा है। वही कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मणिपुर सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को 24 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया है।


राज्य में पॉजिटिवीटी दर 15 फीसदी पहुंची

मणिपुर सरकार के स्कूल शिक्षा कमिश्नर एच ज्ञान प्रकाश ने जारी किए गए आदेश में बताया है कि राज्य में कोरोना की पॉजिटिवीटी दर 15 फीसदी हो गई है। इस कारण राज्य सरकारो को सभी शिक्षण औऱ सरकारी स्कूलों को तत्काल प्रभाव से 24 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया है। बता दें कि राज्य में अभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां जारी है। स्कूल 16 जुलाई को खुलने वाले थे।

राज्य में 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए प्रभावी टीका नहीं

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने भी हाल ही में इस बात की जानकारी दी थी, कि राज्य सरकार 12 साल से कम उम्र के बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा पर चर्चा करेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि मणिपुर में मौजूदा स्थिति में उनके लिए कोई प्रभावी कोविड -19 टीका नहीं है।

देश में सक्रिय (मरीजो ) की संख्या एक लाख पार

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बुधवार(13 जुलाई) के आंकड़ों के अनुसार देश में मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख के करीब दर्ज की गई, जो कि कल की तुलना में 1,441 अधिक है। वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना के 16,906 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 45 मरीजों की जान चली गई।











Srishti Shrivastava

Srishti Shrivastava

Next Story