×

Allahabad HC Recruitment 2021: इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिव्यू ऑफिसर के लिए आवेदन शुरू, सैलरी सुनकर हो जाएगें हैरान

Allahabad HC Recruitment 2021: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने समीक्षा अधिकारी (हिंदी और उर्दू) की भर्ती में इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

aman
Written By amanPublished By Vidushi Mishra
Published on: 25 Oct 2021 8:42 PM IST
Allahabad High Court Recruitment of Review Officer
X

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने समीक्षा अधिकारी  की भर्ती (फोटो- सोशल मीडिया)

Allahabad HC Recruitment 2021 : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने समीक्षा अधिकारी (हिंदी और उर्दू) की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन में समीक्षा अधिकारी (रिव्यू ऑफिसर) हिंदी या उर्दू, पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक पद के लिए उम्मीदवार को आवश्यक शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। अतः उम्मीदवार इलाहाबाद हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://www.allahabadhighcourt.in/ और https://recruitment.nta पर विजिट कर आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 11 नवंबर 2021 है।

ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां:

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि (Allahabad HC form date) - 22 अक्टूबर, 2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि (allahabad hc ro aro last date) - 11 नवंबर, 2021 है।

इन पदों पर निकली है वैकेंसी;

रिव्यू ऑफिसर (हिंदी) के लिए 27 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।

रिव्यू ऑफिसर (उर्दू) के लिए 2 पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी।

इलाहाबाद हाईकोर्ट रिव्यू ऑफिसर का वेतनमान

Pay Scale of Allahabad High Court Review Officer

समीक्षा अधिकारी या रिव्यू ऑफिसर लिए स्तर-8 (47,600- 1,51,100) वेतनमान होगा।

शैक्षणिक योग्यता:

रिव्यू ऑफिसर (हिंदी) के लिए अंग्रेजी और हिंदी विषय के साथ स्नातक होना आवश्यक है। साथ ही, कंप्यूटर से संबंधित जानकारी, डेटा एंट्री, वर्ड प्रोसेसिंग और कंप्यूटर ऑपरेशन का आवश्यक ज्ञान होना चाहिए। अंग्रेजी टाइपिंग में न्यूनतम 25 शब्द प्रति मिनट की गति अनिवार्य है।

समीक्षा अधिकारी या रिव्यू ऑफिसर (उर्दू) के लिए अरबी साहित्य, फारसी साहित्य या उर्दू साहित्य के साथ स्नातक होना अनिवार्य है। इसके अलावा जामिया उर्दू, अलीगढ़ से अदीब-ए-कामिल परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। कंप्यूटर योग्यता भी जरूरी है। कंप्यूटर पर अंग्रेजी टाइपिंग में न्यूनतम 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड के साथ डाटा एंट्री, वर्ड प्रोसेसिंग और कंप्यूटर ऑपरेशन का आवश्यक ज्ञान होना चाहिए।

इलाहाबाद रिव्यू ऑफिसर की आयु सीमा:

इस पद के लिए अभ्यर्थी (Allahabad Review Officer Age Limit) की उम्र सीमा 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इलाहाबाद आरओ भर्ती 2021 के लिए कैसे करें आवेदन:

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 22 अक्टूबर, 2021 से 11 नवंबर, 2021 तक ऑनलाइन मोड (Allahabad Review Officer online exam mode) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

सामान्य (अनारक्षित) और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए- 800/- (बैंक शुल्क अतिरिक्त)

उत्तर प्रदेश के एससी/एसटी वर्ग अभ्यर्थियों के लिए- 600/- (बैंक शुल्क अतिरिक्त) लगेगा।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story