×

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पहली बार ऑनलाइन रिक्रूटमेंट प्रॉसेस, 27 मार्च तक आवेदन

डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की दिशा में कदम बढ़ाते हुए स्थापित इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने एनआईसी की उत्‍तर प्रदेश (यूपी) इकाई की मदद से पहली बार भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत तीन पदों रजिस्ट्रार, वित्‍तीय अधिकारी और परीक्षा नियंत्रक पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं।

priyankajoshi
Published on: 5 March 2017 3:48 PM IST
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पहली बार ऑनलाइन रिक्रूटमेंट प्रॉसेस, 27 मार्च तक आवेदन
X

इलाहाबाद: डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की दिशा में कदम बढ़ाते हुए स्थापित इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने एनआईसी की उत्‍तर प्रदेश (यूपी) इकाई की मदद से पहली बार भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन की है।

पायलट प्रोजेक्ट के तहत तीन पदों रजिस्ट्रार, वित्‍तीय अधिकारी और परीक्षा नियंत्रक पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं।

ये है इसका मुख्य उद्देश्य

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के निदेशक (भर्ती प्रकोष्ठ) प्रोफेसर अनुपम दीक्षित ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, रिक्रूटमेंट प्रॉसेस ऑनलाइन करने का उद्देश्य इसे पूरी तरह से पारदर्शी और कागजी कार्रवाई रहित बनाना है।

उन्होंने कहा कि एनआईसी यूपी द्वारा 12 भर्ती एजेंसियों के लिए परीक्षा (पेपरलेस रिक्रूटमेंट फॉर नॉलेजेबल स्किल्ड एंड हाइली एबल कैंडिडेट्स) नामक पोर्टल से कागजरहित भर्ती की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

लास्ट डेट :

-आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है।

-यूनिवर्सिटी ने पेमेंट के लिए एसबीआई के साथ गठबंधन किया है जो 57 बैंकों के जरिए शुल्क भुगतान की सुविधा उपलब्ध करा रहा है।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में सहूलियत

-एनआईसी की उत्‍तर प्रदेश इकाई के वैज्ञानिक नवनीत प्रधान ने कहा कि ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया में कैंडिडेट्स को कहीं भी कभी भी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में आसानी होगी।

-इसके साथ ही उन्हें ईमेल और एसएमएस के जरिये इंटरव्यू आदि के बारे में सूचना मिलेगी।

-दीक्षित का कहना है कि हमें इस पायलट परियोजना के पूरी तरह सफल रहने की उम्मीद है।

-इसके बाद हमारा अगला टारगेट ऑनलाइन के जरिए टीचर्स का रिक्रूटमेंट करना होगा।

-देशभर से भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन होने से लोग इस यूनिवर्सिटी की ओर आकर्षित होंगे।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story