×

अंबेडकर यूनिवर्सिटी में आवेदन समाप्त, 6 जुलाई तक आएगी पहली कटऑफ

By
Published on: 24 Jun 2016 9:00 PM IST
अंबेडकर यूनिवर्सिटी में आवेदन समाप्त, 6 जुलाई तक आएगी पहली कटऑफ
X

नई दिल्ली : अंबेडकर यूनिवर्सिटी (एयूडी) के अंडर ग्रैजुएट (यूजी) कोर्स के लिए शुक्रवार को आवेदन करने का आखिरी दिन था। यूनिवर्सिटी में 7 अंडर ग्रैजएुट ऑनर्स कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रोसेस चल रहा है।

6 जुलाई को आएगी पहली कटऑफ

-ऑनलाइन ऐप्लिकेशन और ऑन कैंपस रजिस्ट्रेशन दोनों के लिए 24 जून आखिरी दिन था।

-बीए ऑनर्स साइकॉलजी और सोशल साइंस एंड ह्यूमैनिटीज टॉप चॉइस में शामिल हैं।

-एयूडी के 7 बीए ऑनर्स कोर्सेज में इकनॉमिक्स, इंग्लिश, साइकॉलजी, सोशल साइंस एंड ह्यूमैनिटीज, मैथमैटिक्स, सोशॉलजी और हिस्ट्री शामिल हैं।

-इस कोर्स के लिए करीब 35-35 सीटें हैं। पहली कटऑफ 6 जुलाई को आएगी।

नए कैंपस में भी कर सकते है अप्लाई

-एयूडी के 5 पॉपुलर प्रोग्राम के लिए स्टूडेंट्स नए कैंपस में भी आवेदन कर सकते हैं।

-यहां हर कोर्स में 50 सीटें होंगी। ये चारों प्रोग्राम कश्मीरी गेट कैंपस में भी चल रहे हैं।

-दोनों ही कैंपस के लिए अलग अलग मेरिट लिस्ट निकलेगी।

-स्टूडेंट्स को अप्लाई करते वक्त दोनों ही कैंपस के लिए अपनी प्रेफरेंस देनी होगी।बिना प्रेफरेंस के फॉर्म जमा नहीं किए जाएंगे।

करिकुलर एक्टिविटी कैटिगरी में करें अप्लाई

-अगर स्टूडेंट्स का दूसरी एडमिशन लिस्ट में भी नाम नहीं आता है, तो वे को-करिकुलर एक्टिविटी कैटिगरी में अप्लाई कर सकते हैं।

-इसके लिए उन्हें सीसीए फॉर्म और एक्टिविटी जैसे डांस, म्यूजिक, स्पोर्ट्स, थिएटर, फाइन आर्ट्स के डॉक्युमेंट्स जमा करने होंगे।

-यह फॉर्म 27 जून से 2 जुलाई के दौरान भरे जाएंगे।

-15 जुलाई को ट्रायल होंगे और इस कैटिगरी में 18 जुलाई को जिन छात्रों का एडमिशन किया जाएगा, उनकी लिस्ट जारी हो जाएगी।



Next Story