×

अंबेडकर यूनिवर्सिटी में निकली कई वैकेंसी, 12 जून तक करें अप्लाई

दिल्ली की अंबेडकर यूनिवर्सिटी (AUD) ने 4 तरह के पदों पर कुल 34 खाली पदों के नोटिफिकेशन जारी किया हैं। इन पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोग्राम मैनेजर (वोकेशनल एजुकेशन), डिप्टी लाइब्रेरियन और असिस्टेंट डायरेक्टर स्पोट्र्स की भर्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 12 जून तक ऑवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

priyankajoshi
Published on: 26 May 2017 12:28 PM GMT
अंबेडकर यूनिवर्सिटी में निकली कई वैकेंसी, 12 जून तक करें अप्लाई
X

नई दिल्ली : दिल्ली की अंबेडकर यूनिवर्सिटी (AUD) ने 4 तरह के पदों पर कुल 34 खाली पदों के नोटिफिकेशन जारी किया हैं। इन पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोग्राम मैनेजर (वोकेशनल एजुकेशन), डिप्टी लाइब्रेरियन और असिस्टेंट डायरेक्टर स्पोट्र्स की भर्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 12 जून तक ऑवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

असिस्टेंट प्रोफेसर

कुल पद : 26

विषयों के आधार पर रिक्तियों का विवरण

-इकोनॉमिक्स पद : 02 (सामान्य-01)

-एजुकेशन स्टडीज पद : 04 (सामान्य-02)

-इंग्लिश लिटरेचर पद : 02

-जेंडर स्टडीज पद : 01

-ह्यूमन इकोलॉजी पद : 02 (सामान्य)

-लॉ एंड लीगल स्टडीज पद : 06 (सामान्य-03)

-मैथमेटिक्स पद : 01 (सामान्य)

-साइकोलॉजी पद : 02 (सामान्य-01)

-पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नेंस पद : 02 (सामान्य-01)

-अर्बन स्टडीज पद : 02 (सामान्य-01)

योग्यता :

-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड और न्यूनतम 55 पर्सेंट मार्क्स या समकक्ष ग्रेड के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री हो।

-यूजीसी की ओर से आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) या राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली समकक्ष पात्रता परीक्षा (SLET/ SET) पास की हो।

-यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय संस्थान से पीएचडी डिग्री धारकों को नेट/ स्लेट/ सेट से छूट प्राप्त होगी।

-यूजीसी जिन विषयों में नेट/ स्लेट/ सेट का आयोजन नहीं करता, उन विषयों में नेट/ स्लेट/ सेट पास होना अनिवार्य नहीं है।

अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...

कल्चर एंड क्रिएटिव एक्सप्रैशन : 01 पद (सामान्य)

योग्यता : न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ फिल्म स्टडीज में एमए डिग्री प्राप्त की हो। साथ ही फिल्म मेकिंग की जानकारी हो।

इंग्लिश लैंग्वेज : 01 पद

योग्यता :

-ईएसएल (इंग्लिश एज ए सेकेंड लैंग्वेज) या ईएलटी (इंग्लिश लैंग्वेज र्टींचग) में एमए या एमफिल हो। या

-इंग्लिश में एमए/ ईएलटी में स्पेशलाइजेशन के साथ एजुकेशन में एमए हो।

-साथ ही ईएलटी में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा हो।

सैलरी : 15,600 से 39,100 रुपए। ग्रेड पे 6000 रुपए।

प्रोग्राम मैनेजर (वोकेशनल एजुकेशन)

पद : 06 (सामान्य-03)

कार्यक्षेत्र के आधार पर रिक्तियों और योग्यता का विवरण

-रिटेल : 01 पद

योग्यता :

-रिटेल/ मार्रकिटिंग/ ऑपरेशन में स्पेशलाइजेशन के साथ इकोनॉमिक्स या मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री हो।

-साथ ही दो साल का कार्य का अनुभव हो।

-हॉस्पिटल एंड टूरिज्म : 01 पद

योग्यता :

-न्यूनतम 55 फीसदी अंकों से हॉस्पिटेलिटी/ फूड एंड न्यूट्रिशन/ मैनेजमेंट/ टूरिज्म/ हिस्ट्री (टूरिज्म स्पेशलाइजेशन) में मास्टर डिग्री हो।

--दो साल का कार्यानुभव हो।

-बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस : 01 पदऑ

योग्यता :

-न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ र्बैंंकग/ इंश्योरेंस/ ऑपरेशन/ फाइनेंशियल में स्पेशलाइजेशन के साथ मैनेजमेंट या इकोनॉमिक्स या कॉमर्स में मास्टर डिग्री प्राप्त हो।

-साथ ही दो साल का कार्यानुभव हो।

अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...

अर्ली चाइल्ड केयर एंड एजुकेशन (ECCE) डे केयर मैनेजमेंट : 01 पद

योग्यता :

-न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन में स्पेशलाइजेशन के साथ एजुकेशन में मास्टर डिग्री प्राप्त हो।

-साथ ही दो साल का कार्यानुभव हो।

जनरल एजुकेशन कॉम्पोनेंट : 02 पद

योग्यता :

-न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ इंग्लिश या एजुकेशन में मास्टर डिग्री हो।

-इंग्लिश लैंग्वेज र्टींचग में डिप्लोमा हो।

-साथ ही दो साल का अनुभव हो।

डिप्टी लाइब्रेरियन : 01 पद

योग्यता :

-न्यूनतम 55% अंकों के साथ लाइब्रेरी साइंस/ इन्फॉर्मेशन साइंस/ डॉक्यूमेंटेशन में पीजी डिग्री हो।

-असिस्टेंट लाइब्रेरियन के तौर पर 5 साल का अनुभव हो।

-इनोवेटिव लाइब्रेरी सर्विस, पब्लिश वर्क, कंप्यूटराइजेशन लाइब्रेरी का प्रमाण हो।

असिस्टेंट डायरेक्टर स्पोर्ट्स : 01 पद

योग्यता :

-न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ फिजिकल एजुकेशन या स्पोट्र्स साइंस में मास्टर डिग्री हो।

-नेशनल या स्टेट चैम्पियनशिप में इंटर-यूनिवर्सिटी या इंटर-कॉलेज प्रतियोगिता में अपनी यूनिवर्सिटी या कॉलेज का प्रतिनिधित्व किया हो।

-यूजीसी द्वारा आयोजित नेशनल लेवल टेस्ट (नेट) पास किया हो।

-यूजीसी द्वारा साल 2009 में जारी नियमों के अनुसार पीएचडी डिग्री धारकों को नेट/ स्लेट/ सेट से छूट प्राप्त होगी।

अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...

शारीरिक दक्षता परीक्षा (पुरुषों के लिए)

-30 वर्ष की आयु तक : 1800 मीटर

-40 वर्ष की आयु तक : 1500 मीटर

-45 वर्ष की आयु तक : 1200 मीटर

-50 वर्ष की आयु तक : 800 मीटर

सूचना : आयु सीमा के आधार पर तय दूरी की दौड़ या पैदल चाल को 12 मिनट में पूरा करना होगा।

शारीरिक दक्षता परीक्षा (महिलाओं के लिए)

-30 वर्ष की आयु तक : 1000 मीटर

-40 वर्ष की आयु तक : 800 मीटर

-45 वर्ष की आयु तक : 600 मीटर

-50 वर्ष की आयु तक : 400 मीटर

सूचना : आयु सीमा के आधार पर तय दूरी की दौड़ या पैदल चाल को 8 मिनट में पूरा करना होगा।

सेलेक्शन प्रॉसेस :

-प्राप्त योग्यता और अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए इनवाइट किया जाएगा।

आवेदन शुल्क : किसी भी पद के लिए नि:शुल्क है।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 12 जून 2017

अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...

आवेदन प्रक्रिया :

-वेबसाइट पर लॉगिन करें।

-यहां होमपेज पर आपको ‘एडवर्टाइजमेंट फॉर फैकल्टी पोजिशन... लास्ट डेट 12 जून 2017’ शीर्षक नजर आएगा।

-इस शीर्षक के नीचे दिए गए ‘डिटेल्ड एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करें।

-ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।

-इसके बाद ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें। अब खुलने वाले नए वेबपेज पर दाईं तरफ दिए गए ‘न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

-अब ‘न्यू अकाउंट’ में मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर ‘रजिस्टर’ कर दें।

-इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। अब ई-मेल आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें।

-अब ‘अप्लाई नाउ’ बटन पर क्लिक करें। फिर आवेदित पद, विषय और विज्ञापन नंबर का चयन करें।

-इसके बाद ‘अप्लाई’ बटन पर क्लिक करें। इस तरह आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।

-अब इसमें मांगी गई जानकारियों को सावधानी से भरें।

-साथ ही निर्धारित आकार में स्कैन की हुई पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करें।

-इसके बाद अंत में फॉर्म को सब्मिट कर दें।

-फिर ‘डाउनलोड एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करके भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story