TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BBAU में खुलेंगी 11 नई फेकल्टी, गरीब स्टूडेंट्स को फीस में 25% छूट

Newstrack
Published on: 22 March 2016 1:35 PM IST
BBAU में खुलेंगी 11 नई फेकल्टी, गरीब स्टूडेंट्स को फीस में 25% छूट
X

लखनऊ: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (बीबीएयू) में लगभग नई फेकल्टी खुलने के बाद 30 से अधिक नए विभाग खुलेंगे। यूनिवर्सिटी में 9 फैकल्टी और 22 विभागों का संचालन किया जा रहा है। विजिटर के अनुमोदन के बाद बीबीयू में फैकल्टी की संख्या 20 और विभागों की संख्या 50 से अधिक हो जााएगी। नए विभाग खुलने के बाद बीबीयू में काफी संख्या में नए कोर्सेज भी शुरू हो सकेंगे। इसमें डिग्री कोर्सेज की संख्या ज्यादा होगी।

अकेडमिक काउंसिल की बैठक

-सोमवार को बीबीयू में अकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई।

-वीसी प्रो. आरसी सोबती की अध्यक्षता में हुई इस बैठक मेें फैकल्टी के पुनर्निर्धारण के प्रस्ताव पर मुहर लगी है।

-अकेडमिक काउंसिल से पास होने के बाद अब यह निर्णय विजिटर के पास अनुमति के लिए जल्द ही भेजा जाएगा।

गरीब छात्रों को फीस में राहत

-अकेडमिक काउंसिल में गरीब देशों की छात्राओं को फीस में 25% छूट देने का प्रस्ताव रखा गया।

-इस पर सदस्यों ने कहा- यह छूट छात्रों को भी दी जाए।

-इसके अलावा चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम पर आधारित एमटेक इन कंप्यूटर साइंस पर भी मुहर लगा दी गई।

-वहीं, एलएलएम इन ह्यूमन राइट लॉ का नाम बदलकर एलएलएम ह्यूमन कर दिया गया है।

-बीबयू के सभी स्टूडेंट्स को 2 घंटे का मो़टिवेशन कार्यक्रम शुरू करने के प्रस्ताव पर काउंसिल ने सहमति दे दी।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story