TRENDING TAGS :
UPSSSC: ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा की आंसर की जारी
अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर इसे देख सकते हैं। ये आंसर की 31 दिसंबर तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। इसके लिए प्रदेश के 16 जिलों में 572 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में 14.27 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। दोनों दिनों परीक्षा दो-दो पालियों में आयोजित हुई।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 22 और 23 दिसंबर को कराई गई समाज कल्याण विभाग की ग्राम पंचायत अधिकारी के 1527, ग्राम विकास अधिकारी के 362 और समाज कल्याण पर्यवेक्षक के 64 पदों के लिए भर्ती परीक्षा की आंसर की आज जारी हो गई है।
ये भी पढ़ें— नए साल में नया लोगो अपनाएगा कर्मचारी चयन आयोग
बता दें कि अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर इसे देख सकते हैं। ये आंसर की 31 दिसंबर तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। इसके लिए प्रदेश के 16 जिलों में 572 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में 14.27 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। दोनों दिनों परीक्षा दो-दो पालियों में आयोजित हुई। ध्यान रहे कि इस परीक्षा में कई मुन्नाभाई भी पकड़े गए थे। यूपी में कई परीक्षा केन्द्रों से एसटीएफ ने नकलचियों को गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें— 5 साल में नवोदय विद्यालय के 49 छात्रों ने की आत्महत्या, आधे SC/ST और आदिवासी