×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

नवोदय विद्यालय के 11वीं क्लास में दाखिले के लिए करें आवेदन

आवेदक की उम्र 18 साल से ज्यादा न हो और 13 साल से कम न हो यानी 1 जून, 2001 से 31 मई, 2005 (दोनों तारीखें शामिल हैं) को पैदा हुए विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समेत सभी वर्ग के छात्र आवेदन कर सकते हैं।

Shivakant Shukla
Published on: 18 May 2019 4:00 PM IST
नवोदय विद्यालय के 11वीं क्लास में दाखिले के लिए करें आवेदन
X

नई दिल्ली: नवोदय विद्यालय में 11वीं क्लास की में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। आवेदन की आखिरी तारीख 10 जून, 2019 है। इच्छुक और पात्र विद्यार्थी साइंस, कॉमर्स, वोकेशनल और ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एनसीसी, स्काउट ऐंड गाइड्स और स्पोर्ट्स एवं गेम्स के लिए अतिरिक्त वेटेज मिलेगा। आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी नीचे है...

पात्रता

जिस जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिला लेना चाह रहे हैं, वह जिस राज्य और जिले में है, उसी राज्य और जिले के सरकारी या सरकार से मान्यता प्राप्त किसी विद्यालय में छात्र ने शैक्षिक सत्र 2018-19 में 10वीं क्लास की पढ़ाई पूरी की हो।

आवेदक की उम्र 18 साल से ज्यादा न हो और 13 साल से कम न हो यानी 1 जून, 2001 से 31 मई, 2005 (दोनों तारीखें शामिल हैं) को पैदा हुए विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समेत सभी वर्ग के छात्र आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षिक सत्र 2018-19 में आवेदक द्वारा 10वीं क्लास में प्राप्त अंक और नवोदय विद्यालय समिति की दाखिले की शर्त के आधार पर दाखिला होगा। पहले जिला स्तर पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और खाली सीटों के मुताबिक विद्यार्थियों का चयन होगा। जिला स्तर पर जेएनवी की खाली सीटों के मुताबिक मेरिट लिस्ट तैयार होने के बाद राज्य स्तर की एक सामान्य मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाइट www.nvsadmissionclasseleven.in पर जाएं। आवेदन तीन चरणों में होगा। सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। जब आप पोर्टल पर जाएंगे तो बॉक्स दिखेगा। एक में इम्पोर्टेंट नोट और दूसरे में फॉर कंडीडेट दिखेगा।

फॉर कंडीडेट के नीचे कंडीडेट टू क्लिक हीयर फॉर रजिसट्रेशन- फेज 1 लिंक दिखेगा। इस पर क्लिक करें। एक नया पेज खुल जाएगा। उसमें मांगी गई डीटेल्स डालकर रजिस्ट्रेशन कर लें। यहां से आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा।

अब उस रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करें। यहां आपको पर्सनल डीटेल्स, सिग्नेचर, पैरंट का सिग्नेचर, कैंडिडेट्स का फोटोग्राफ अपलोड करें। तीसरे नंबर पर मार्कशीट की स्कैन फोटोकॉपी अपलोड करें। फॉर्म को जमा करें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए उसका एक प्रिंट आउट ले लें।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story