×

पत्रकारिता के लिए 21 जुलाई तक कर सकते है आवेदन

वाईएमसीए विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए एमए जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन कोर्सेज में एडमिशन की लास्ट डेट 21 जुलाई कर दी है। पहले अंतिम तारीख 4 जुलाई रखी गई थी, जिसे बढ़ाया गया है।

priyankajoshi
Published on: 4 July 2017 11:32 AM GMT
पत्रकारिता के लिए 21 जुलाई तक कर सकते है आवेदन
X

नई दिल्ली : वाईएमसीए विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए एमए जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन कोर्सेज में एडमिशन की लास्ट डेट 21 जुलाई कर दी है। पहले अंतिम तारीख 4 जुलाई रखी गई थी, जिसे बढ़ाया गया है।

छात्रों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों आवेदन भी कर सकते हैं। हालांकि अन्य कोर्सेज के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्रों के सहयोग के लिए यूनिवर्सिटी ने हेल्पडेस्क बनाया है।

एलिजिबिलटी :

एमए जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन कोर्सेज को पिछले साल 30 सीटों के साथ शुरू किया था। दाखिले के लिए योग्यता न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट होना जरूरी है।

आवेदन तिथि 21 जुलाई

-ऑफलाइन आवेदन की सुविधा सिर्फ इसी पाठ्यक्रम के लिए रहेेगी।

-आवेदन की फीस 1,000 रुपए, एससी एवं एसटी छात्रों के लिए 500 रुपए डिमांड ड्राफ्ट कुलसचिव के पक्ष में देय होगा।

-21 जुलाई शाम 4 बजे तक अप्लाई किया जा सकता है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story