TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से MBA करने के लिए करें आवेदन, ये है डिटेल्स

Shivakant Shukla
Published on: 22 Nov 2018 12:39 PM IST
दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से MBA करने के लिए करें आवेदन, ये है डिटेल्स
X

नई दिल्ली: दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के MBA पाठयक्रम 2019 में एडमिशन की शुरुआत हो चुकी है। इसमें प्रवेश के लिए आवेदकों का चुनाव CAT स्कोर के आधार पर होगा। दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स ने एक नोटिफिकेशन जारी करके इसकी जानकारी दी।

ये भी पढ़ेंं— UPPSC: पीसीएस 2016 के लिए इंटरव्यू 10 दिसंबर से

इसके तहत दो वर्षीय फुल टाइम एमबीए कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जो छात्र DSE के 2019-21 सेशन के MBA कोर्स में दाखिला चाहते हैं तो ऑफिशल वेबसाइट commercedu.com पर जाकर 5 जनवरी 2019 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि यहां MBA की कुल 73 सीट्स हैं जिसमें से 11 सीट विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षित हैं।

शैक्षिक योग्यता

आवेदक के पास दिल्ली यूनिवर्सिटी में किसी विषय में 50 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन और कैट 2018 एग्जाम का स्कोर आवश्यक है।

ये भी पढ़ेंं— RO/ARO (Mains)परीक्षा रद्द, नई तारीखों का ऐलान जल्द, प्री के रिजल्ट इस तारीख तक

चयन प्रक्रिया: आवेदक चुनाव कैट स्कोर, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

कोर्स फीस

प्रोग्राम फीस- 9 हजार (सालाना)

लाइब्रेरी डेवलपमेंट आदि फीस- 6696

विदेशी छात्रों के लिए सालाना फीस 3500 डॉलर है।

ये भी पढ़ेंं— CTET परीक्षा के एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, ऐसे करें डाउनलोड



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story