TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

12वीं के बाद इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए करें आवेदन

इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (ईग्नू) ने ओपेन मैट प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस परीक्षा के जरिए ही छात्रों को इग्नू के एमबीए प्रोग्राम में दाखिला मिलेगा। ईग्नू एमबीए कोर्स का सेशन जुलाई 2019 से शुरू हो रहा है।

Shivakant Shukla
Published on: 25 Jan 2019 3:48 PM IST
12वीं के बाद इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए करें आवेदन
X

लखनऊ: 12वीं के छात्र अपने पसंद के मुताबिक स्कूल,कालेज या विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं ऐसे कुछ संस्‍थानों के बारे में जहां आप अपनी पात्रता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आप यह भी जान सकते हैं कि किस जगह पर कौन सा कोर्स चलाया जा रहा है—

इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (ईग्नू)

इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (ईग्नू) ने ओपेन मैट प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस परीक्षा के जरिए ही छात्रों को इग्नू के एमबीए प्रोग्राम में दाखिला मिलेगा। ईग्नू एमबीए कोर्स का सेशन जुलाई 2019 से शुरू हो रहा है।

आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2019 है। आवेदन की रजिस्ट्रेशन फीस 1 हजार रुपए है। एक बार फीस जमा कराने पर वापस नहीं मिलेगी। एंट्रेंस फीस को क्रेडिट, डेबिट या नेट बैंकिंग के जरिए जमा कराया जा सकता है। अगर अभ्यर्थी को इस परीक्षा से जुड़ा कोई सवाल पूछना है तो आप 011-29571520 नंबर पर कॉल कर सकते हैं या jlkapoor@ignou.ac.in पर मेल कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू की ऑफिशल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस इंट्रेस एग्जामिनेशन 2019

एमए: डिवेलपमेंट स्टडीज और इंग्लिश स्टडीज।

योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं। सामान्य वर्ग और ओबीसी के लिए 66% और एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए 55% मार्क्स जरूरी।

एडमिशन प्रोसेस: एंट्रेंस के आधार पर एडमिशन, टेस्ट 21 अप्रैल को होगा।

आयु सीमा: उम्मीदवार का जन्म 1 अक्टूबर 1994 या उसके बाद का हो। एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए अधिकतम उम्र में 5 साल की छूट।

एप्लिकेशन फीस: 2400 रुपये (सामान्य/ओबीसी) और 1200 (एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए)।

आखिरी तारीख: 24 जनवरी

वेबसाइट: hsee.iitm.ac.in

इंडियन स्टेटिकल इंस्टीटयूट

इन कोर्स में एडमिशन

कोलकाता कैंपस: बैचलर आफ स्टैटिक्स (ऑनर्स)

बेंगलुरु कैंपस: बैचलर आफ मैथमैटिक्स (ऑनर्स)

योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्स और अंग्रेजी विषयों के साथ 12वीं पास।

एडमिशन प्रोसेस: एंट्रेंस के आधार पर। यह टेस्ट 12 मई को होगा।

एप्लिकेशन फीस: 1000 रुपये।

ऑनलाइन एप्लिकेशन की आखिरी तारीख: 12 मार्च

वेबसाइट: www.isical.ac.in

टाटा इंस्टीटयूट आफ सोशल साइंस

इन कोर्स में एडमिशन

बीए: सोशल साइंस (तुलजापुर-महाराष्ट्र और गुवाहाटी कैंपस के लिए)

बीए (ऑनर्स): सोशल वर्क (ग्रामीण विकास में स्पेशलाइजेशन) (सिर्फ तुलजापुर कैंपस के लिए)

योग्यता: 12वीं पास।

एडमिशन प्रोसेस: एंट्रेंस के आधार पर। यह टेस्ट 30 अप्रैल को होगा।

आयु सीमा: छात्र की आयु 30 अप्रैल 2019 को 23 साल से अधिक न हो।

एप्लिकेशन फीस: 1025 रुपये।

ऑनलाइन एप्लिकेशन की आखिरी तारीख: 20 मार्च

वेबसाइट: www.tiss.edu

नेशनल लॉ युनिवर्सिटी दिल्ली

इन कोर्स में एडमिशन

बीए एलएलबी (ऑनर्स)

योग्यता: 50% मार्क्स के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास।

एडमिशन प्रोसेस: आफल इं​डिया लॉ इंटेंस टेस्ट (AILET) के आधार पर। यह टेस्ट 5 मई को होगा।

एप्लिकेशन फीस: 3050 रुपये (सामान्य वर्ग के लिए), 1050 रुपये (एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए)।

ऑनलाइन एप्लिकेशन की आखिरी तारीख: 8 अप्रैल

वेबसाइट: nludelhi.ac.in

नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नालॉजी

इन कोर्स में एडमिशन

बीएससी: हॉस्पिटेलिटी और होटल एडमिनिस्ट्रेशन (जेनेरिक या स्पेशलाइजेशन)

योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास। कम से कम एक विषय का जरूरी।

एडमिशन प्रोसेस: एनसीएचएमसीटी जेईई एग्जाम के आधार पर देशभर में मौजूद होटल मैनेजमेंट कॉलेज या इंस्टिट्यूट में। यह एग्जाम 27 अप्रैल को होगा।

आयु सीमा: सामान्य और ओबीसी छात्रों की आयु 1 अगस्त 2019 को 22 साल से अधिक न हो।

एप्लिकेशन फीस: 800 रुपये।

ऑनलाइन एप्लिकेशन की आखिरी तारीख: अप्रैल का दूसरा सप्ताह

वेबसाइट: nchm.nic.in

युनिवर्सिटी आफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज देहरादून

इन कोर्स में एडमिशन

बीबीए: अकाउंट और इंफॉर्मेशन सिस्टम, ऑटो मार्केटिंग, एविएशन ऑपरेशंस, कोर स्पेशलाइजेशन (एचआर, मार्केटिंग, ऑपरेशंस), डिजिटल मार्केटिंग, ई-बिजनेस, फाइनैंशल एनालिसिस एंड सर्विसेज, फॉरेन ट्रेड, हॉस्पिटल और हेल्थकेयर मैनेजमेंट, लॉजिस्टिक मैनेजमेंट, ऑइल एंड गैस मार्केटिंग, टूरिजम और हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट।

बीकॉम: बीकॉम ऑनर्स, बीकॉम ऑनर्स टैक्सेशन, बीकॉम ऑनर्स बैंकिंग मैनेजमेंट और इंश्योरेंस।

योग्यता: 10वीं और 12वीं में 50% मार्क्स।

एडमिशन प्रोसेस: ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर।

एप्लिकेशन फीस: 1850 रुपये।

आखिरी तारीख: 25 अप्रैल

वेबसाइट: www.upes.ac.in



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story