×

इन संस्थानों में एडमिशन के लिए करें आवेदन

एयूडी से मिली जानकारी के अनुसार, सभी सीटों के लिए आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों मोड में किए जा सकते हैं। यह एयूडी के कर्मपुरा, कश्मीरी गेट व लोदी कॉलोनी कैंपस के लिए मान्य होंगे। ऑफलाइन आवेदन 21 मई से स्वीकार किए जाएंगे।

Shivakant Shukla
Published on: 18 May 2019 3:42 PM IST
इन संस्थानों में एडमिशन के लिए करें आवेदन
X

लखनऊ: आंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (एयूडी) ने शैक्षणिक सत्र 2019-20 में दाखिला के आवेदन प्रक्रिया 3 मई से शुरू कर दी है। इसके तहत स्नातक, परास्नातक और वी वोक कार्यक्रम की कुल 1059 सीटों के लिए छात्र 24 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

एयूडी से मिली जानकारी के अनुसार, सभी सीटों के लिए आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों मोड में किए जा सकते हैं। यह एयूडी के कर्मपुरा, कश्मीरी गेट व लोदी कॉलोनी कैंपस के लिए मान्य होंगे। ऑफलाइन आवेदन 21 मई से स्वीकार किए जाएंगे।

पहली कटऑफ 9 जुलाई को: एयूडी 9 जुलाई को दाखिला की पहली कटऑफ जारी करेगा। आखिरी कटऑफ 26 जुलाई को जारी होगी। वहीं बीवोक कार्यक्रम में दाखिला कटऑफ के आधार पर ही होगा, जिसकी पहली कटऑफ 9 जुलाई को जारी होगी। वहीं एयूडी परास्नातक के लिए 1 जुलाई से प्रवेश परीक्षा और 2 जुलाई से साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सफल उम्मीदवारों की पहली सूची 16 जुलाई को जारी होगी।

दिल्ली वालों के लिए 85 फीसद सीटें आरक्षित

दिल्ली सरकार के नियमानुसार एयूडी, डीटीयू, आईपीयू समेत दिल्ली सरकार के अधीन सभी विश्वविद्यालय में संचालित होने वाली कुल सीटों में से 85 फीसद सीटें दिल्ली के छात्रों के लिए आरक्षित हैं, जबकि शेष बची हुई 15 फीसद सीटें अन्य राज्यों के छात्रों के लिए हैं। इसके अलावा भी कई संस्थानों में एडमिशन हो रहे हैं। जिनकी जानकारी नीचे दी गई है।

संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ

कोर्स: रीनल डायलिसिस टेक्नोलॉजी में बीएससी

योग्यता: 10+2

आवेदन प्रक्रिया: ऑनलाइन

अंतिम तिथि: 29 मई, 2019

ऑफिशियल वेबसाइट: https://www.sgpgi.ac.in/

एकेडमी ऑफ साइंटिफिक एंड इनोवेटिव रिसर्च, गाजियाबाद

कोर्स: एमटेक व एमएससी

योग्यता: ग्रेजुएशन

आवेदन प्रक्रिया: ऑनलाइन

अंतिम तिथि: 23 मई, 2019

ऑफिशियल वेबसाइट: https://acsir.res.in/

इंडो स्विस ट्रेनिंग सेंटर, चंडीगढ़

कोर्स: मैकेनिकल इंजी. (टूल एंड डाई) में डिप्लोमा

योग्यता: मैट्रिकुलेशन

आवेदन प्रक्रिया: ऑनलाइन

अंतिम तिथि: 31 मई, 2019

ऑफिशियल वेबसाइट: https://www.istc.ac.in/

बालाजी लॉ कॉलेज, पुणे

कोर्स: बीए एलएलबी

योग्यता: 12वीं

आवेदन प्रक्रिया: ऑनलाइन

अंतिम तिथि: घोषित नहीं

ऑफिशियल वेबसाइट: www.balajilaw.com



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story