×

Admission 2019: इन संस्थानों में एडमिशन के लिए करें आवेदन

दिल्ली के स्टूडेंट्स के लिए 85% सीटें रिजर्व होंगी, बाकी 15% सीटें बाहर के स्टूडेंट्स के लिए होंगी। जेईई मेन 2019 की रैंक के आधार पर एडमिशन होंगे।

Shivakant Shukla
Published on: 31 May 2019 1:45 PM GMT
Admission 2019: इन संस्थानों में एडमिशन के लिए करें आवेदन
X

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के चारों सरकारी इंजिनियरिंग इंस्टिट्यूट में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्टूडेंट्स इन इंस्टिट्यूट के लिए 17 जून तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही अन्य संस्थानों में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (एनएसयूटी), दिल्ली टेक्नॉलिजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू), इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आईजीडीटीयूडब्ल्यू), इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ इन्फर्मेशन टेक्नलॉजी (आईआईआईटी) और दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) के लिए बीटेक सीटों के लिए यह एडमिशन होंगे।

दिल्ली के स्टूडेंट्स के लिए 85% सीटें रिजर्व होंगी, बाकी 15% सीटें बाहर के स्टूडेंट्स के लिए होंगी। जेईई मेन 2019 की रैंक के आधार पर एडमिशन होंगे।

एडमिशन क्राइटेरिया

बीटेक: जेईई मेन 2019 पेपर 1 का स्कोर

बीआर्क: जेईई मेन 2019 पेपर 2 का स्कोर

फीस भरने के लिए अंतिम तिथि: 17 जून, शाम 5 बजे से

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 10 जून

सीट अलॉटमेंट रिजल्ट

पहला राउंड: 21 जून

दूसरा राउंड: 5 जुलाई

तीसरी राउंड : 13 जुलाई

चौथी राउंड: 18 जुलाई

स्पॉट राउंड: 24 से 25 जुलाई

एनएसयूटी

सीटें: 1080

बीटेक प्रोग्राम: 10

वेबसाइट: https://www.nsut.ac.in

डीटीयू

सीटें: 1925

बीटेक कोर्स: 14

वेबसाइट: https://www.dtu.ac.in/

आईजीडीटीयूडब्ल्यू

सीटें: 426

बीटेक कोर्स: 10

बी आर्किटेक्चर सीट: 40

वेबसाइट: https://www.igdtuw.ac.in/

आईआईआईटी

सीट: 382

बीटेक कोर्स: 7

वेबसाइट: https://www.iiitd.ac.in/

इसके साथ ही इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन (दिल्ली), इंस्टीट्यूट ऑफ मैथेमेटिक्स एंड एप्लिकेशंस (भुवनेश्वर), नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (गुवाहाटी), बीएसडीयू (जयपुर), एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (गाजियाबाद) में मास्टर्स और ग्रेजुएशन के विभिन्न कोसेर्स में एडमिशन शुरू हो गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन कॉलेज और यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन, दिल्ली

कोर्स: इंग्लिश जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा

योग्यता: ग्रेजुएशन

आवेदन प्रक्रिया: ऑनलाइन

अंतिम तिथि: घोषित नहीं

ऑफिशियल वेबसाइट: https://www.iimc.nic.in/

इंस्टीट्यूट ऑफ मैथेमेटिक्स एंड एप्लिकेशंस, भुवनेश्वर

कोर्स: मैथेमेटिक्स एंड कम्प्यूटिंग में बीएससी ऑनर्स

योग्यता: 10+2

आवेदन: ऑनलाइन व ऑफलाइन

अंतिम तिथि: 17 जून, 2019

ऑफिशियल वेबसाइट: www.iomaorissa.ac.in

नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, गुवाहाटी

कोर्स: ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस ऑफ ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम्स में पोस्टडिप्लोमा

योग्यता: इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा

आवेदन प्रक्रिया: ऑफलाइन

अंतिम तिथि: 15 जुलाई, 2019

ऑफिशियल वेबसाइट: https://npti.gov.in/npti_guwahati/home

बीएसडीयू, जयपुर

कोर्स: बैचलर ऑफ वोकेशन

योग्यता: 12वीं

आवेदन प्रक्रिया: ऑनलाइन

अंतिम तिथि: 10 जून, 2019

ऑफिशियल वेबसाइट: www.ruj-bsdu.in

एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद

कोर्स: बैचलर ऑफ वोकेशन

योग्यता: 12वीं

आवेदन प्रक्रिया: ऑनलाइन

अंतिम तिथि: घोषित नहीं

ऑफिशियल वेबसाइट: https://srmimt.net/

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story