×

AIIMS: MBBS 2019 सत्र में प्रवेश के लिए इस तारीख से करें आवेदन, ये है पूरी डिटेल्स

Shivakant Shukla
Published on: 23 Nov 2018 9:35 AM IST
AIIMS: MBBS 2019 सत्र में प्रवेश के लिए इस तारीख से करें आवेदन, ये है पूरी डिटेल्स
X

नई दिल्ली: आॅल इंडिया इंस्टीटयूट आॅफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ने MBBS 2019 सत्र के लिए एडमिशन की घोषणा कर दी है। नोटिफिकेशन के मुताबिक पहले बेसिक रजिस्ट्रेशन 15 नवंबर 2018 से शुरू होने थे लेकिन अब यह प्रक्रिया 30 नवंबर 2018 से शुरू होगी जो 3 जनवरी 2019 तक चलेगी। अभ्यर्थी AIIMS की ऑफिशल वेबसाइट https://www.aiimsexams.org/ पर जाकर आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण जानकारी

इस बार रजिस्ट्रेशन दो चरणों में होगा। पहले बेसिक रजिस्ट्रेशन कराना होगा उसके बाद फाइनल रजिस्ट्रेशन होगा। बेसिक रजिस्ट्रेशन का फाइनल स्टेट्स (स्वीकार हुआ या नहीं हुआ) 22 जनवरी 2019 तक होगा अपडेट होगा। हर बार आवेदक रजिस्ट्रेशन कराते समय कोई कोई कमी छोड़ देते थे जिसके कारण उनका आवेदन रद्द करना पड़ता था इसलिए इस बार दो चरणों में रजिस्ट्रेशन होगा। पहले बेसिक रजिस्ट्रेशन और दूसरा फाइनल रजिस्ट्रेशन होगा। बेसिक रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आवेदकों के पास रजिस्ट्रेशन में अगर कोई कमी रह गई है तो उसे पूरा करने का समय मिलेगा।

बता दें कि बेसिक रजिस्ट्रेशन के बाद फाइनल रजिस्ट्रेशन के लिए कोड 29 जनवरी 2019 से 17 फरवरी 2019 तक जनरेट होंगे। फाइनल रजिस्ट्रेशन केवल वही आवेदक करा पाएंगे जिनका बेसिक रजिस्ट्रेशन स्वीकार हो गया है।

कब होगी परीक्षा

इसकी प्रवेश परीक्षा 25 मई और 26 मई 2019 को आयोजित किया जाएगा। एग्जाम दो शिफ्ट में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6.30 बजे तक होगी। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड आवेदक 15 मई 2019 से डाउनलोड कर पाएंगे।

ऑफिशल नोटिफिकेशन देखने के लिए आप https://www.aiimsexams.org/pdf/Final MBBS-19 advt for website.pdf लिंक पर क्लिक करके पूरा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story