TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

फुटवियर डिज़ाइन कोर्स में प्रवेश के लिए करें आवेदन

शैक्षिक योग्यता: फुटवियर टेक्नालॉजी एंड मैनेजमेंट अध्ययन में पीजी डिप्लोमा के लिए- इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी/विज्ञान या एमबीए/एमसीए/एम कॉम में डिग्री होनी चाहिए। अन्य पाठ्यक्रमों के लिए किसी मभी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल उत्तीर्ण होना जरूरी है।

Shivakant Shukla
Published on: 29 Dec 2018 4:28 PM IST
फुटवियर डिज़ाइन कोर्स में प्रवेश के लिए करें आवेदन
X

आगरा: MSME प्रौद्योगिकी विकास केंद्र CFTI आगरा ने फुटवियर डिज़ाइन कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इसमें प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 27, 28 जनवरी को होगी सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा

पाठ्यक्रम

पीजी हायर डिप्लोमा इन फुटवियर टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट स्टडीज (PGHD)-18 महीने

"पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फुटवियर टेक्नोलॉजी (PGDFT)"-18 महीने

"पोस्ट डिप्लोमा इन फुटवियर टेक्नोलॉजी (PDFT)"- 12 महीने

एडवांस सर्टिफिकेट इन फुटवियर मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी (ACFMT)- 12 महीने

सर्टिफिकेट कोर्स इन फुटवियर डिजाइन एंड प्रोडक्शन (CCFDP)- 6 महीने

सर्टिफिकेट इन शूज सीएडी (CSCAD)-3 महीने

ये भी पढ़ें-महाकुंभ 2019 : 12 हजार कलाकार करेंगे शिरकत, विदेशी लोक कला संस्कृति का दिखेगा अनूठा संगम

शैक्षिक योग्यता: फुटवियर टेक्नालॉजी एंड मैनेजमेंट अध्ययन में पीजी डिप्लोमा के लिए- इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी/विज्ञान या एमबीए/एमसीए/एम कॉम में डिग्री होनी चाहिए। अन्य पाठ्यक्रमों के लिए किसी मभी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल उत्तीर्ण होना जरूरी है।

नोट- लिखित परीक्षा दिनांक 19-01-2019 (सुबह 10.00 बजे) के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया: इच्छुक पात्र उम्मीदवार शुक्रवार या शनिवार को संस्थान के काउंटर से उपलब्ध प्रोस्पेक्टस को लेकर उसे भरकर जमा कर सकते हैं।

फार्म शुल्क: काउंटर बिक्री रु 600/- और डाक के माध्यम से रुपये का डीडी भेजने पर 650/- निदेशक, सीएफटीआई, आगरा आगरा के पक्ष में में देय होगा।

आरक्षण: सरकार के अनुसार एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए भारत के नियम, 10% सीटें महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

ये भी पढ़ें- तीन तलाक:तलाक के मामले में हिंदुस्तान के मुसलमान सिर्फ कुरान के कानून को मानते हैं-आजम खान

महत्वपूर्ण तिथियां

प्रास्पेक्टस और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 15 जनवरी 2019

प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा तिथि 19 जनवरी 2019

पाठ्यक्रम 04 फरवरी 2019 से शुरू होंगे

अधिक जानकारी के लिए MSME प्रौद्योगिकी विकास केंद्र (केंद्रीय जूते प्रशिक्षण संस्थान, आगरा), (सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय), सी -41 और 42, साइट "सी", औद्योगिक क्षेत्र, सिकंदरा, आगरा -282007, वेबसाइट www.cftiagra.org.in पर संपर्क करें।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story