TRENDING TAGS :
कालीकट विश्वविद्यालय से हिंदी में पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए करें आवेदन
लखनऊ: कालीकट विश्वविद्यालय ने हिंदी में स्नातकोत्तर डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स 2018-19 सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किया है।
प्रोग्राम
पीजी डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन एंड सिक्रेटरियल प्रैक्टिस इन हिंदी -1 साल- पार्ट टाइम [25 सीटें]
सर्टिफिकेट कोर्स इन कामर्सियल एंड स्पोकेन हिंदी- 6 महीने-पार्ट टाइम- [25 सीटें]
ये भी पढ़ें— राजस्थान विस चुनाव: सरकार के रूख से लोग खफा,BJP को मिलेगी सजा या रहेगी सत्ता
योग्यता मानदंड
पीजी डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन एंड सिक्रेटरियल प्रैक्टिस इन हिन्दी के लिए स्नातक में अनिवार्य रूप से हिंदी व बीएससी हिंदी के साथ होना जरूरी है। और सर्टिफिकेट कोर्स इन कामर्सियल एंड स्पोकेन हिंदी के लिए एसएससीएल होना जरूरी है।
शुल्क विवरण
आवेदन शुल्क: रुपये 105/-
शिक्षण शुल्क: 695/-
ये भी पढ़ें— दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से MBA करने के लिए करें आवेदन, ये है डिटेल्स
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 30 नवंबर 2018
कक्षा की शुरुआत की तिथि: 01 जनवरी 2019
ये भी पढ़ें— MDI गुड़गांव पीजीडीएम एक्जीक्यूटिव मैनेजमेंट प्रोग्राम 2019 में प्रवेश के लिए करें आवेदन
आवेदन पत्र
आवेदन शुल्क (रुपये 105/-) आनलाइन जमा किया जाएगा। अभ्यर्थी सिर्फ विवि के वेबसाइट पर जाकर www.cuonline.ac.in आवेदन कर सकते हैं।