×

जामिया मिलिया इस्लामिया से UG,PG कोर्सेस करने के लिए करें आवेदन

बीटेक, बीआर्क के लिए अंतिम तारीख 30 मार्च 2019 है। वहीं पीएचडी और एमफिल प्रोग्राम के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 12 अप्रैल 2019 है। इन कोर्सेस में दाखिला के लिए आवेदन जामिया मिलिया इस्लामिया की ऑफिशल वेबसाइट jmi.ac.in पर जाकर किया जा सकता है।

Shivakant Shukla
Published on: 23 March 2019 3:43 PM IST
जामिया मिलिया इस्लामिया से UG,PG कोर्सेस करने के लिए करें आवेदन
X

लखनऊ: जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) ने विभिन्न अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में ऐडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन कोर्सेस में आवेदन की अंतिम तारीख अलग-अलग है।

बीटेक, बीआर्क के लिए अंतिम तारीख 30 मार्च 2019 है। वहीं पीएचडी और एमफिल प्रोग्राम के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 12 अप्रैल 2019 है। इन कोर्सेस में दाखिला के लिए आवेदन जामिया मिलिया इस्लामिया की ऑफिशल वेबसाइट jmi.ac.in पर जाकर किया जा सकता है।

जामिया मिलिया इस्लामिया के स्नातक और परास्नातक कोर्सेस में दाखिले के लिए आवेदक को एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। इसके बा आवेदक को ऐडमिशन दिया जाएगा। चुने गए छात्र को 16 सितंबर 2019 तक 12वीं कक्षा का रिजल्ट पेश करना होगा।

राजस्थान बीएसटीसी के लिए करें आवेदन

राजस्थान बीएसटीसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए आवेदन आप ऑफिशल वेबसाइट bstc2019.org पर जाकर कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन 10 अप्रैल 2019 तक किया जा सकता है। वहीं फीस जमा करने की अंतिम तारीख 8 अप्रैल 2019 है। इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 26 मई दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।

डीएलएड सामान्य/संस्कृत के लिए सामान्य वर्ग के आवेदक के 12वीं में 50 फीसद अंक होना जरूरी है वहीं आरक्षित वर्ग के आवेदकों के 45 फीसदी अंक होना जरूरी है। इसमें किसी 1 फीसदी अंक भी स्वीकार्य नहीं होगा। ऑफिशल नोटिफिकेशन के मुताबिक अगर आवेदक के 44.99 फीसदी अंक है तब भी वो अयोग्य होगा।

आयु सीमा

आवेदक की आयु 1 जुलाई 2019 को 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं राजस्थान के आरक्षित वर्ग को नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी। आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है हार्ड कॉपी स्वीकार नहीं होगी।

आवेदन फीस

डीएलएड (सामान्य) या डीएलएड (संस्कृत) के लिए 400 रुपए फीस जमा करवानी होगी वहीं दोने के लिए 450 रुपए फीस देनी होगी। अगर किसी आवेदक को कोई समस्या है तो वो 0151-2226570 नंबर पर सीधे कॉल सकता है।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story