×

INCOME TAX OFFICER के लिए वैकेंसी, 9 फरवरी तक करें आवेदन

असम पब्ल‍िक सर्विस कमिशन (APSC) ने टैक्स इंस्पेक्टर के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक कैंडिडेट्स 09 फरवरी 2017 तक आवेदन कर सकते है। ऑफिशियल वेबसाइट www.apsc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।

priyankajoshi
Published on: 27 Jan 2017 1:03 PM GMT
INCOME TAX OFFICER के लिए वैकेंसी, 9 फरवरी तक करें आवेदन
X

नई दिल्ली : असम पब्ल‍िक सर्विस कमिशन (APSC) ने टैक्स इंस्पेक्टर के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक कैंडिडेट्स 09 फरवरी 2017 तक आवेदन कर सकते है। ऑफिशियल वेबसाइट www.apsc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।

कुल पद : 205

आगे की स्लाइड्स में देखें पदों का विवरण...

पदों का नाम :

-असाम सिविल सर्विस (Jr. Grade) : 95

-असाम लैंड एंड रेवेन्यू सर्विस (Jr. Grade): 60

-असाम पुलिस सर्विस :03

-लेबर ऑफिसर : 03

-सुप्रिटेंडेंट ऑफ टैक्स : 02

-असिस्टेंट रजिस्ट्रार ऑफ को-ओपरेटिव सोसाइटीज : 06

-लेबर इंस्पेक्टर : 08

-इंस्पेक्टर ऑफ टैक्स : 10

-इंस्पेक्टर ऑफ एक्साइज : 16

-असिस्टेंट एमप्लॉयमेंट ऑफिसर : 12

आगे की स्लाइड्स में देखें एलिजिबिलटी क्राइटेरिया...

एलिजिबिलटी क्राइटेरिया : मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी या बोर्ड से ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट हो या इसके समानान्तर डिग्री हासिल की हो। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट चेक करें।

एज लिमिट

आवेदन करने के लिए 43 साल से अधिक आयु ना हो।

कैंडिडेट ST/SC/PWD के लिए सरकारी नियमों के तहत उम्र में छूट है।

आगे की स्लाइड्स में देखें सेलेक्‍शन प्रॉसेस...

सेलेक्‍शन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा पास करने के बाद पर्सनल इंटरव्‍यू के आधार पर चयन होगा।

सैलरी : 20200 से 40200 रुपए

इस परे पर भेजें : Assam Public Service Commission,Jawaharnagar,Khanapara, Guwahati-781022.

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story