×

सहायक अभियोजन अधिकारी के लिए आज से आवेदन शुरू, ये है डिटेल्स

विशेष परिस्थितियों में शासन के अनुरोध पर रिक्तयों की संख्या घट-बढ़ सकती हैं। आयोग के कैलेंडर में एपीओ प्रारंभिक परीक्षा अगले साल नौ जून को होना है।

Shivakant Shukla
Published on: 28 Dec 2018 2:37 PM IST
सहायक अभियोजन अधिकारी के लिए आज से आवेदन शुरू, ये है डिटेल्स
X

लखनऊ: सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) के कुल 17 पदों पर भर्ती के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। इसके लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की वेबसाइट पर परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें— बच्चों की शिक्षा में टेक्नोलॉजी का दखल, इससे हैं कई फायदे और नुकसान भी

विशेष परिस्थितियों में शासन के अनुरोध पर रिक्तयों की संख्या घट-बढ़ सकती हैं। आयोग के कैलेंडर में एपीओ प्रारंभिक परीक्षा अगले साल नौ जून को होना है।

ये भी पढ़ें— नीलांशी का वर्ल्ड रिकॉर्ड, पांच फीट सात इंच है बालों की लंबाई

आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार ऑनलाइन आवेदन 28 जनवरी तक स्वीकार किए जाएंगे जबकि, ऑनलाइन माध्यम से बैंक में परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी निर्धारित की गई है।

ये भी पढ़ें— 2019 लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ला रहे हैं गेमचेंजर स्कीम!

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि स्नातक की उपाधि प्राप्त किए अभ्यर्थी ही इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी की आयु एक जनवरी 2018 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक है।

आवेदन शुल्क: अनारक्षित और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 100 रू

अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लिए 40 रू

दिव्यांग के लिए 25 रू

नोट- 25 रू आनलाइल भुगतान का चार्ज अतिरिक्त देय होगा।

वेबसाइट: https://uppsc.up.nic.in/candidatehomepage.html

भर्ती विज्ञापन: https://uppsc.up.nic.in/ADVT_PDFFILE/PDF_ADVT_Hindi_602.pdf

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!