झारखंड में असिस्टेंट पब्लिक हेल्थ ऑफिसर के 56 पदों पर निकली भर्ती

Shivakant Shukla
Published on: 13 Sep 2018 11:16 AM GMT
झारखंड में असिस्टेंट पब्लिक हेल्थ ऑफिसर के 56 पदों पर निकली भर्ती
X

लखनऊ: झारखंड में असिस्टेंट पब्लिक हेल्थ ऑफिसर के 56 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ये भर्ती नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत की जाएंगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 14 अक्टूबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आरक्षण का लाभ झारखंड के मूल निवासियों को मिलेगा।

योग्यता:

मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त हो और कम से कम एक वर्ष की इंटर्नशिप पूरी की हो। और चिकित्सक के रूप में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।

आयु सीमा:

01 अगस्त 2018 के आधार पर न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। आयु में छूट का लाभ राज्य सरकार के नियमों के अनुसार दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और मौखिक प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क:

सामान्य/ओबीसी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 600 और झारखंड के मूल निवासी एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन प्रक्रिया:

इच्छुक उम्मीदवार www.jpsc.gov.in वेबसाइट पर लॉगइन कर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story