TRENDING TAGS :
अटल नवाचार रैंकिंग 2021 : IIT मद्रास लगातार तीसरी बार अव्वल, देखें लिस्ट में कौन संस्थान कहां
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की हालिया जारी अटल नवाचार रैंकिंग 2021 (एआरआईआईए) में आईआईटी मद्रास (IIT Madras) ने लगातार तीसरी बार शीर्ष स्थान हासिल किया है।
ARIIA 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (All India Council for Technical Education) की हालिया जारी अटल नवाचार रैंकिंग 2021 (एआरआईआईए) में आईआईटी मद्रास (IIT Madras) ने लगातार तीसरी बार शीर्ष स्थान हासिल किया है। वहीं, इस रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) दूसरे और आईआईटी दिल्ली (IIT DELHI) को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
बता दें, कि नवाचार और उद्यमिता विकास को बढ़ावा देने वाली इस रैंकिंग के टॉप 10 केंद्रीय संस्थानों में से कुल सात भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) और भारतीय विज्ञान संस्थान, (IISC) बेंगलुरु शामिल हैं।
जारी रैंकिंग में कौन कहां?
हालिया जारी इस रैंकिंग में आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) चौथे और आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) पांचवें स्थान पर रहा है। वहीं, उत्तर प्रदेश का मोतीलाल नेहरू एनआईटी (Motilal Nehru National Institute of Technology, Allahabad) 10वें पायदान पर रहा है। इसके अलावा टॉप 10 की सूची में आईआईटी हैदराबाद (IIT Hyderabad) सातवें, आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) आठवें और एनआईटी कालीकट (NIT Calicut )नौंवें स्थान पर रहा।
Innovators को देना होगा बढ़ावा
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार (Subhas Sarkar) ने अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशन ऑन इनोवेशन अचीवमेंट्स (ARIIA) रैंकिंग 2021 जारी करते हुए उन्होंने उच्च शिक्षण संस्थानों से नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को विकसित करने का आग्रह किया। सुभाष सरकार बोले, 'संकाय सदस्यों को नवोन्मेषकों (innovators) तथा लीक से हटकर सोचने वाले विचारकों और समस्याओं के रचनात्मक समाधान करने वालों व रोजगार पैदा करने वालों के रूप में तैयार करने पर जोर देने की जरूरत है। साल 2025 तक 5 हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए इनोवेटर्स को बढ़ावा देने पर जोर देना होगा।'
किस आधार पर तैयार हुई रैंकिंग?
अब बात करते हैं कि किस आधार पर इस रैंकिंग को निकाला गया है। तो बता दें, कि अटल नवाचार रैंकिंग 2021 को नवाचार (innovation), स्टार्टअप (Startup), स्टूडेंट्स व संकायों (Faculties) के बीच उद्यमिता विकास से संबंधित संकेतकों के आधार पर तैयार किया गया है। विभिन्न श्रेणियों की रैंकिंग में केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थान (जैसे IIT, NIT आदि), राज्य विश्वविद्यालय, राज्य के तकनीकी कॉलेज, प्राइवेट यूनिवर्सिटी, निजी तकनीकी कॉलेज, गैर-तकनीकी सरकारी और निजी संस्थान आदि शामिल हैं। उल्लेखनीय है, कि इस वर्ष भागीदारी लगभग दोगुनी रही। जिसके तहत संस्थानों की संख्या बढ़कर 1,438 तक पहुंच गई। यह संख्या पहले संस्करण की तुलना में करीब चार गुनी है। इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि संस्थानों की भागीदारी किस तरह बढ़ी है।
इन्हें भी मिली जगह
इस बार रैंकिंग में स्टेट यूनिवर्सिटी (State University) वर्ग मतलब, राज्य सरकार द्वारा संचालित तकनीकी विश्वविद्यालयों (technical universities) की श्रेणी में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ (Panjab University, Chandigarh) पहले स्थान पर रहा। वहीं, दिल्ली के दो विश्वविद्यालय दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय दूसरे और नेताजी सुभाष तकनीकी विश्वविद्यालय तीसरे स्थान पर रहे हैं। इसके अलावा, हरियाणा की चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी को चौथा स्थान हासिल हुआ है। इसके अलावा 'इंस्टिट्यूट ऑफ़ नेशनल इम्पोर्टेंस' (सेंट्रल यूनिवर्सिटी) में इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) का नाम शामिल है।