×

AYUSH NEET UG 2024: जल्दी करें, पंजीकरण के लिए कुछ घंटे हैं शेष, 5 सितम्बर को आएगा SEAT ALOTMENT रिजल्ट

AYUSH NEET UG 2024 के लिए कैंडिडेट्स आज दोपहर 2 बजे तक अधिकृत वेबसाइट aaccc.gov.in के जरिये आवेदन कर सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 2 Sept 2024 12:13 PM IST (Updated on: 2 Sept 2024 10:29 PM IST)
AYUSH NEET UG 2024: जल्दी करें, पंजीकरण के लिए कुछ घंटे हैं शेष, 5 सितम्बर को आएगा SEAT ALOTMENT रिजल्ट
X

AYUSH NEET UG COUNSELLING 2024: आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (AACCC) द्वारा आज यानि 2 सितंबर आयुष NEET UG काउंसलिंग 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। जो कैंडिडेट्स राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा स्नातक "NEET UG -2024" उत्तीर्ण हैं वे AYUSH NEET UG 2024 काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं I

AYSUH NEET UG 2024 शाम 5 बजे तक कर सकते हैं आवेदन

AYUSH NEET UG काउंसलिंग 2024 के लिए आज दोपहर 2 बजे अधिकृत वेबसाइट aaccc.gov.in से अप्लाई कर सकते हैं। AACCC द्वारा AYUSH NEET UG काउंसलिंग प्रथम राउंड आज शाम 5 बजे तक ही
पंजीकरण कर सकते हैं I


AIQ और DEEMD कॉलेज के शुल्क संबंधी के नियम

1-AIQ- सरकारी कॉलेज/ AIQ- सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेज/ सीयूएनआई सीटों के लिए सामान्य/ ईडब्ल्यूएस ओबीसी-एनसीएल अभ्यर्थियों को 1,000 रुपये और एससी/ एसटी/ दिव्यांग को 500 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा । वहीं, DEEMD UNIVERSITY की सीटों के लिए सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को 5,000 रुपये पंजीकरण शुल्क देना अनिवार्य है ।
2-सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों, केंद्रीय विश्वविद्यालयों और राष्ट्रीय संस्थानों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को वापसी योग्य सुरक्षा राशि .के रूप में 20,000 रुपये और डीम्ड यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए कैंडिडेट्स को 50,000 रुपये का भुगतान करना होगा।

3 से 4 सितम्बर को होगी सीट आवंटन प्रक्रिया

3 सितंबर से 4 सितंबर तक AYSUH NEET UG काउंसलिंग 2024 काउंसलिंग 2024 के लिए सीट आवंटन प्रक्रिया आयोजित की जायेगी । जो कैंडिडेट्स सलेक्टेड होंगे वे उनके लिए सत्यापन प्रक्रिया 12 सितंबर से 13 सितंबर तक संचालित की जाएगी।

5 सितम्बर को जारी होगा सीट अलॉटमेंट रिजल्ट ROUND 1

1-AYUSH NEET UG 2024 के लिए सीट अलॉटमेंट ROUND 1 रिजल्ट अनाउंसमेंट 5 सितंबर को किया जाएगा ।.
2- राउंड 1 सीट आवंटन के बाद कैंडिडेट्स को फ्री एग्जिट की अनुमति प्रदान की जाएगी हालांकि, कैंडिडेट्स को काउंसलिंग के अन्य राउंड के लिए फ्री एग्जिट की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। जो कैंडिडेट्स कॉउंसलिंग संबंधित जानकारी चाहते हैं वे COMMETEE की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।.

आयुष NEET UG 2024 इन मेडिकल कोर्स की कर सकते हैं पढ़ाई

आयुष NEET UG काउंसलिंग के माध्यम से कैंडिडेट्स आयुर्वेद, योग और नेचुरोपैथी, यूनानी, सिद्ध, सोवा रिग्पा और होम्योपैथी कोर्स में दाखिला ले सकेंगेI

आयुष NEET UG 2024 के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

आयुष NEET UG काउंसलिंग के लिए NEET UG 2024 एडमिट कार्ड, NEET UG 2024 परिणाम, कक्षा 10वीं का सर्टिफिकेट, मैट्रिक व इंटरमीडिएट की मार्कशीट इसके अलावा, प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर, जाति प्रमाण पत्र, OBC प्रमाण पत्र और BSMS अभ्यर्थियों के लिए कक्षा 10 तक तमिल व उर्दू/अरबी/फारसी का अध्ययन सर्टिफिकेट होना जरुरी है ।




Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story