×

AYUSH NEET UG Counselling 2024: प्रथम राउंड का सीट आवंटन आज, 11 सिंतबर तक संस्थानों में देनी होगी रिपोर्ट

AYUSH NEET UG COUNSELLING 2024: अभ्यर्थी आयुष NEET UG राउंड 1 सीट आवंटन पत्र 2024 को डाउनलोड करने के लिए पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 5 Sept 2024 11:04 AM IST
AYUSH NEET UG Counselling 2024: प्रथम राउंड का सीट आवंटन आज, 11 सिंतबर तक संस्थानों में देनी होगी रिपोर्ट
X

AYUSH NEET UG Counselling 2024: आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति (AACCC) द्वारा आज आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (आयुष नीट यूजी) 2024 काउंसलिंग प्रथम राउंड के लिए सीट आवंटन परिणाम जारी करेगी। अभ्यर्थी आयुष NEET UG राउंड 1 सीट आवंटन पत्र 2024 को डाउनलोड करने के लिए पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे I
काउंसलिंग समिति ने कैंडिडेट की योग्यता ,स्ट्रीम और संस्थानों के विकल्पों के आधार पर 4 सितंबर को आयुष NEET UG सीट आवंटन प्रक्रिया संचालित की थी।

काउंसिलंग से संबंधित इम्पोर्टेन्ट डेट्स

अधिकृत सूचना में निर्देशित कार्यक्रम के अनुसार, राउंड 1 काउंसलिंग में सीटें आवंटित करने वाले उम्मीदवारों को 6 से 11 सितंबर के बीच अपने संबंधित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा। एएसीसीसी, राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग (एनसीआईएसएम) और राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग (एनसीएच) द्वारा शामिल अब्यर्थीयों के डेटा वैरिफिकेशन 12 सितंबर और 13 सितंबर को किया जाएगा।

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story