TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

AYUSH NEET COUNSELLING 2024: आयुष NEET UG काउंसलिंग कार्यक्रम जारी, ROUND 1 के लिए इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

AYUSH NEET UG COUNSELLING 2024: आयुष NEET UG काउंसलिंग प्रोग्राम एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी द्वारा संचालित किया जाता है NEET UG के लिए वर्ष 2024 की पंजीकरण प्रक्रिया 28 अगस्त से शुरू होगी।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 24 Aug 2024 11:59 AM IST (Updated on: 24 Aug 2024 12:00 PM IST)
AYUSH NEET COUNSELLING 2024: आयुष NEET UG काउंसलिंग कार्यक्रम जारी, ROUND 1 के लिए इस  दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
X

AYUSH NEET UG COUNSELLING 2024:आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (AACCC) द्वारा आयुष NEET UG काउंसलिंग का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। जो भी कैंडिडेट्स काउंसलिंग के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अभी अधिकृत वेबसाइट aaccc.gov.in. के माध्यम से अपना शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

28 अगस्त को शुरू होंगे पंजीकरण

आयुष NEET UG कार्यक्रम का हिस्सा बनने वाले अभ्यर्थियों के लिए राउंड 1 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण और शुल्क भुगतान की प्रक्रिया 28 अगस्त से संचालित होगी I रजिस्टरेशन और शुल्क जमा करने की प्रक्रिया 2 सितंबर दोपहर 2 बजे OPEN रहेगी।

5 सितंबर को आएगा AYUSH NEET UG सीट आवंटन परिणाम

आयुष NEET UG काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए चॉइस फिलिंग/सीट लॉकिंग प्रक्रिया 29 अगस्त से 2 सितंबर, 2024 तक रात 11:55 बजे तक संचालित रहेगी। इसके साथ ही प्रथम चरण के लिए सीट सीट आवंटन परिणाम 5 सितंबर, 2024 को अनाउंस किए जाएंगे।

सीट स्वीकृति के लिए 6 सितंबर को देनी होगी संस्थान में रिपोर्ट

जिन अभ्यर्थी को सीट का अलॉटमेंट किया जायेगा उनके लिए संबंधित संस्थान में 6 सितम्बर से 11 सितम्बर 2024 तक जानकारी देना या रिपोर्ट करना अनिवार्य है। एएसीसीसी/एनसीआईएस एम/एनसीएच द्वारा शामिल अभ्यर्थियों के डाटा वेरीफिकेशन की प्रक्रिया12 और 13 सितंबर, 2024 तक संचालित रहेगी।

दूसरे राउंड की काउंसलिंग 18 सितम्बर से होंगे शुरू

प्रथम चरण से बची शेष सीटों के लिए द्वितीय चरण के लिए पंजीकरण 18 सितंबर, 2024 से शुरू होंगे। निर्देशानुसार आयुष परामर्श समिति 27 और 28 अगस्त, 2024 को संभावित सीट आवंटन का सत्यापन करेगी।

तीन चरण में पूरी होगी काउंसलिंग

आयुष NEET UG कार्यक्रम 2024 में दाखिला लेने के लिए काउंसलिंग तीन चरण में संपन्न होगी। विस्तृत जानकारी के लिए, कैंडिडेट्स को आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति की अधितकृत वेबसाइट विजिट कर सकते हैं जो कैंडिडेट्स काउंसलिंग के लिए इस प्रक्रिया के तहत आवेदन कर सकते हैं , आयुष नीट की अधिकृत वेबसाइट aaccc.gov.in. पर जाएं। होम पेज पर दिए गए विकल्पआयुष नीट यूजी 2024 काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें। कैंडिडेट्स लिंक पर जाने के बाद पंजीकरण करें और सबमिट पर क्लिक करें। रजिस्टरेशन पूरा करने के बाद काउंसलिंग आवेदन पत्र भरें और जरूरी शुल्क का भुगतान करें।इसके बाद आवेदन को जमा कर दें I इस तरह से प्रथम राउंड के लिए आवदन पूरा कर सकते हैं



\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story