×

गलगोटिया यूनिवर्सिटी में बीए LL.B., बीबीए LL.B. के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू

Shivakant Shukla
Published on: 14 Dec 2018 7:35 PM IST
गलगोटिया यूनिवर्सिटी में बीए LL.B., बीबीए LL.B. के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू
X

नई दिल्ली: गलगोटिया यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा ने 5 साल बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी और 3 साल के एलएलबी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एलएसएटी प्रवेश परीक्षा तिथियों की घोषणा की है। यह प्रवेश परीक्षा 15 जून 2019 को आयोजित किया जायेगा।

कोर्स

बी0ए LL.B. (ऑनर्स)

B.B.A. LL.B. (ऑनर्स)

बैचलर ऑफ लॉज (एलएलबी) (ऑनर्स)

ये भी पढ़ें— NIACL में 312 प्रशासनिक अधिकारी के पदों पर निकली वैकेंसी, 26 दिसम्बर तक करें आवेदन

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन पत्र की शुरूआत की तिथि: 01 दिसंबर 2018

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31 मई 2019

प्रवेश पत्र: 12 जून 2019

प्रवेश परीक्षा की तिथि: 15 जून 2019 (शनिवार)

परिणाम घोषणा दिनांक: 22 जून 2019

योग्यता मानदंड

एलएलबी ऑनर्स के लिए (3 साल)

उम्मीदवार जो 3 साल के एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं, उन्हें शिक्षा के 10+2+3 (स्नातक) स्तर को पूरा करने की आवश्यकता है। योग्यता परीक्षा में कम से कम 50% अंक 3 साल एलएलबी प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित होना आवश्यक है।

ये भी पढ़ें— BSNL में मैनेजमेंट ट्रेनी के 300 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

पांच साल बीए एलएलबी (ऑनर्स)

इस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए कम से कम 10+2 60% अंक के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है।

माइग्रेटेड छात्रों के लिए आयु सीमा 22 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

पांच साल बीबीए एलएलबी (ऑनर्स)

अभ्यर्थी न्यूनतम 50% प्रतिशत अंक के साथ 10+2 की परीक्षा पास हो।

ये भी पढ़ें— MPPGCL में अपरेंटिस के 209 पदों पर निकली भर्ती

आवेदन शुल्क: 500/- उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/पेटीएम वॉलेट/नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। गलगोटिया यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा प्लॉट संख्या 2, सेक्टर 17-ए, यमुना एक्सप्रेसवे, ग्रेटर नोएडा, गौतम बुद्ध नगर, (उत्तर प्रदेश), टेली .: 0120-4370000

वेबसाइट: www.galgotiasuniversity.edu.in



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story