TRENDING TAGS :
UP में B.Ed एडमिशन का रिजल्ट 27 मई को, 6 जून से होगी काउंसलिंग
लखनऊ : प्रदेश के बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट अब 25 मई की जगह 27 मई को जारी किया जाएगा।
परिणाम और काउंसलिंग शेड्यूल सहित अन्य तैयारियों पर 23 अप्रैल को बीएड प्रवेश परीक्षा के आयोजक लखनऊ यूनिवर्सिटी (एलयू) के कुलपति प्रो. एसबी निमसे की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई।
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा व काउंसलिंग समन्वयक प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि कुछ कारणवश रिजल्ट 2 दिन टालना पड़ रहा है। बैठक में काउंसलिंग की नई तिथि पर भी मोहर लगाई गई।
6 जून से होगी काउंसलिंग
-प्रो. शर्मा ने बताया कि अब बीएड की काउंसलिंग 1 जून की जगह 6 जून से होगी।
-हालांकि काउंसलिंग समाप्त होने की अंतिम 25 जून ही रहेगी।
-काउंसलिंग का विस्तृत शेड्यूल रिजल्ट घोषित होने के बाद जारी किया जाएगा।
-इसमें बताया जाएगा कि किस तारीख को कितनी रैंक तक के कैंडिडेट्स को काउंसलिंग में बुलाए जाएंगे।
-काउंसलिंग की तिथि आगे बढ़ने का कारण है बीएड कॉलेजों की संबद्धता के प्रकरण 30 मई तक सुलझाने की अंतिम तिथि निर्धारित होना।
रिजल्ट के बाद होगी आंसर शीट
-यूपी बीएड की रिजल्ट जारी होने के बाद एलयू उसकी आंसर-की भी वेबसाइट पर अपलोड करेगा।
-यदि किसी कैंडिडेट्स को आपत्ति हो तो वह एलयू को अवगत करा सकेंगे।
-हालांकि यह आंसर की यूपी बीएड के लिए बनी वेबसाइट पर ही जारी होंगी या एलयू की वेबसाइट पर , यह तय नहीं हो पा रहा है।
-एलयू के लिए बीएड प्रवेश से जुड़ा पूरा ऑनलाइन काम नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआइसी) कर रहा है।
-पिछले साल इस एजेंसी ने जब काउंसलिंग कराई थी, तो अपने सर्वर से तैयार वेबसाइट पर आंसर-की अपलोड होने की व्यवस्था नहीं बनी, तो उसे लखनऊ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।।