×

B Ed की काउंसलिंग शुरू, 1,66,770 सीटों पर होगा दाखिला

By
Published on: 7 Jun 2016 12:51 PM GMT
B Ed की काउंसलिंग शुरू, 1,66,770 सीटों पर होगा दाखिला
X

लखनऊ : प्रदेश में 2,094 कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए सोमवार से बीएड की काउंसलिंग शुरू हुई। इन संस्थानों में बीएड की कुल 1,66,770 सीटों पर दाखिले होने हैं।

4803 कैंडिडेट्स का हुआ रेजिस्ट्रेशन

-इस साल बीएड की परीक्षा और काउंसलिंग का जिम्मा लखनऊ यूनुवर्सिटी (एलयू) के पास है।

-बीएड के प्रवेश समन्वयक प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि पहले दिन प्रदेश के 14 जिलों में बने 32 काउंसलिंग केंद्रों पर 6,500 रैंक तक के कैंडिडेट्स को बुलाया गया था।

-इनमें से 4,958 अभ्यर्थियों ने सेंटर पर रिपोर्ट किया और 4,803 ने रेजिस्ट्रेशन कराया।

-प्रो. शर्मा ने बताया कि मंगलवार को 6,501 से 15,000 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

8 जून तक कर सकते है चॉइस लॉक

-इनके साथ ही 6,500 रैंक तक में शामिल जो अभ्यर्थी सोमवार को नहीं आ पाए, वह भी मंगलवार को अपने निर्धारित केंद्र पर रेजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

-छह और सात जून को काउंसलिंग कराने वाले अभ्यर्थी 8 जून तक चॉइस लॉक कर सकते हैं।

-इनकी सीट आवंटन सूची 9 जून को जारी होगी। सीट मिलने पर अभ्यर्थियों को 10 से 12 जून के बीच शुल्क जमा करना होगा।

-प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि काउंसलिंग केंद्र पर वेरिफिकेशन कराने के बाद अभ्यर्थियों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से वन टाइम पासवर्ड भेजा जा रहा है।

पासवर्ड को न करें शेयर

-इसकी सहायता से ही अभ्यर्थी www.upbed.nic.in वेबसाइट पर अपनी इच्छानुसार विवि या कॉलेज का चयन करेगा।

-यह पासवर्ड अभ्यर्थियों को किसी के साथ साझा न करने का सुझाव दिया गया है।

-इसके साथ ही विवि की ओर से वेबसाइट पर री-सेंड ओटीपी का विकल्प भी उपलब्ध कराया जा सकता है।

-प्रो. शर्मा ने बताया कि यदि किसी के मोबाइल पर पासवर्ड नहीं आता, तो वह इस लिंक का प्रयोग करके मंगवा सकेगा।

-संस्थान के चयन के लिए अभ्यर्थी बीएड की वेबसाइट www.upbed.nic.in या एलयू की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर संस्थान का नाम और कोड देख सकते हैं।

-उन्होंने बताया कि काउंसलिंग केंद्रों पर दी गई बुकलेट अंतिम सूची नहीं है। इसमें और वेबसाइट पर दी गई जानकारी में अंतर है।

इन शहरों में हुआ रेजिस्ट्रेशन

बीएड प्रवेश परीक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन इलाहाबाद के केंद्रों पर शामिल अभ्यर्थियों का रहा है। प्रवेश समन्वयक से मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन सर्वाधिक 1,249 पंजीकरण इलाहाबाद के केंद्रों पर हुए हैं। इसके बाद लखनऊ में 670, वाराणसी में 492, कानपुर में 381, गोरखपुर में 330, बरेली में 307, मेरठ में 261, फैजाबाद में 254, आगरा में 178, गाजियाबाद में 169, जौनपुर में 163, आजमगढ़ में 151, झांसी में 113 और सबसे कम अलीगढ़ के केंद्र पर 85 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया।

Next Story