TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

CTET के लिए बीएड डिग्रीधारक भी कर सकते हैं आवेदन, ये है अंतिम तिथि

Shivakant Shukla
Published on: 20 Aug 2018 1:00 PM IST
CTET के लिए बीएड डिग्रीधारक भी कर सकते हैं आवेदन, ये है अंतिम तिथि
X

नई दिल्ली: बीएड डिग्रीधारकों के लिए खुशखबरी है। अब केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए बीएड डिग्रीधारक (Bed) भी आवेदन कर सकते हैं। CBSE ने कहा है कि बीएड पास उम्मीदवार भी प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5) के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सीबीएसई सीटीइटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा। आवदेन की प्रक्रिया 1 अगस्त को शुरू हुई है जो कि 27 अगस्त तक चलेगी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें— UPSSC: सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक भर्ती इंटरव्यू के लिए डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

गौरतलब है कि पहले सीबीएसई ने भी प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5) के लिए बीएड डिग्रीधारियों को जगह नहीं दी थी। CBSE ने तीन बार नोटिफिकेशन बदला और आखिरी में बीएड वालों को योग्यता से बाहर कर दिया था। अन्तत: CBSE बोर्ड ने बीएड वालों को प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए मान्यता दे दी।

बता दें कि CTET की परीक्षा पूरे देश में 92 शहरों में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार 20 भाषाओं में से किसी एक भाषा में परीक्षा दे सकते हैं। CTET की परीक्षा में ऑबजेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएगे। परीक्षा में 2 पेपर होंगे। पहला पेपर कक्षा 1 से 5 के लिए आवेदन करने वालों और दूसरा पेपर कक्षा 6 से 8 के लिए आवेदन करने वालों के लिए होगा।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story